झंडा दिवस पर डीएम रंजना राजगुरु को लगाया झंडा

रूद्रपुर। विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी आज शसस्त्र सेना झण्डा दिवस मनाया गया। जिलाधिकारी कार्यालय में जिलाधिकारी रंजना राजगुरू को जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कै0 रंनजीत सिंह द्वारा झण्डा लगाया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अपील करते हुए कहा आम नागरिक शसस्त्र सेना झण्डा दिवस कोष मे अपना योगदान देकर उन वीर सैनिको के सहयोग की आवश्यकता है। उन्होने कहा समाज की इस वर्ग का पुनर्वास करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। उन्होने कहा शसस्त्र सेना झण्डा दिवस कोष के लिए लगातार धन इकठ्ठा करने के प्रयासो की आवश्यकता हैं ताकि उस धन से शहीदो की पत्नियो उनके आश्रितो और विकलांग सैनिको की स्थिति मे सुधार किया जा सके। इस अवसर पर सहायक सैनिक कल्याण अधिकारी भगवत सिंह, सैनिक कल्याण विभाग के दर्शन पंत, महेश भट्ट, विजय शंकर, किशन सिंह रावत, नवीन चन्द्र तिवारी, किशन चन्द्र, सुशील सिंह व सुदर्शन सिंह उपस्थित थे।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग