प्रदेश में 209 नए कोरोना संक्रमित मिले, चार की मौत

देहरादून। उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे के भीतर चार संक्रमित मरीजों की मौत हुई है और 209 नए संक्रमित मिले हैं। कुल संक्रमितों का आंकड़ा 94 हजार पार हो गया है। जबकि 2552 सक्रिय मरीजों का उपचार चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बुधवार को 10597 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। देहरादून जिले में 97 कोरोना मरीज मिले हैं। नैनीताल में 45, हरिद्वार में 19, पिथौरागढ़ में 12, ऊधमसिंह नगर में 10, पौड़ी में सात, अल्मोड़ा में छह, टिहरी में पांच, चमोली में तीन, उत्तरकाशी में दो, अल्मोड़ा में दो, रुद्रप्रयाग जिले में एक संक्रमित मामला सामने आया है। प्रदेश में 24 घंटे में चार कोरोना मरीजों की मौत हुई है। इसमें एम्स ऋषिकेश में एक, दून मेडिकल काॅलेज में एक और कैलाश हाॅस्पिटल में दो मरीजों ने इलाज के दम तोड़ा है। प्रदेश में 1593 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं, 289 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया। इन्हें मिला कर 88761 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कुल संक्रमितों की संख्या 94170 हो गई है। पहले की तुलना में कोरोना संक्रमण काबू में आया है। अब रोजाना संक्रमित मामले कम हो रहे हैं, लेकिन लोगों को संक्रमण से बचाव के लिए सतर्क रहने की जरूरत है।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग