स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मानित किया गया

देहरादून। कोरोना महामारी को दृष्टिगत रखते हुए गणतंत्र दिवस समारोह कार्यक्रम में शहीद राज्य आंदोलनकारियों के परिजनों, एवं स्वतंत्रता सैनानियों व उनके परिजनों एवं स्वतंत्रता सेनानियों व उनके परिजनों को निमंत्रण पत्र प्रेेषित नहीं किए गए। जिस कारण जिलाधिकारी देहरादून डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्वत द्वारा मजिस्टेªटों को तथा जनपद स्तरीय अधिकारियों को एक दिन पूर्व आज उनके आवास पर जाकर मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार की ओर से सम्मानित करने हेतु तैनात किए गए थे। इसी क्रम में आज स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ओमकुमारी कालीदास रोड़ कालीदास रोड, राम प्रताप बहुगुणा यमुना कालोनी, श्री सुन्दर लाल बहुगुणा शास्त्रीनगर और श्री साधू सिंह बिष्ट बारूवालाग्रान्ट को उनके घर जाकर सम्मानित किया गया। स्वतंत्रता संग्राम सैनाली आश्रित श्रीमती हरदेई थापा धर्मपत्नी स्व0 श्री राम प्रसाद थापा पण्डितवाड़ी, श्रीमती सीमा देवी पत्नी स्व डिगर सिंह पौंधा देहरादून, श्रीमती प्रेमलता शर्मा पत्नी स्व शान्ति नारायण शर्मा सर्कुलर रोड, श्रीमती रेणुका शर्मा पत्नी स्व शान्ति नारायण शर्मा सहस्त्रधारा रोड, श्रीमती रजेश्वरी देवी पत्नी स्वी सत्येश्वर शर्मा त्यागी रोड, श्रीमती पूर्णा देवी पत्नी ज्ञान सिंह खुड़बुड़ा, श्रीमती अंजना ओबराय पत्नी स्व0 ज्ञान प्रकाश ओबराय रेसकोर्स तथा श्रीमती लक्ष्मी देवी पत्नी स्व0 शंकर सिंह पंवार सुमननगर देहरादून को उनको घर जाकर सम्मानित किया गया। इस तरह शहीद उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारियों के आश्रित श्री धर्म सिंह चैहान मसूरी, श्रीमती शान्ति ममंगाई मसूरी, श्री राजू पुत्र भगवान सिंह नेगी मसूरी, श्री भगवान सिंह धनई कुलड़ी, श्रीमती प्यारे देवी मसूरी , श्रीमती जमुना देवी मसूरी, श्री भोपाल सिंह रावत सहस्त्रधारा रोड, श्रीमती आनन्दी देवी पत्नी स्व श्री महेन्द्र रावत नालापानी रोड, श्रीमती मंगला रावत पत्नी स्व कुन्दन सिंह रावत नेहरू कालोनी, श्रीमती सरोज लखेड़ा कारगी चैक, श्री वाचस्पति अजबपुर खुर्द, श्री राजेश वालिया बद्रीपुर देहरादून, श्रीमती सोना देवी पत्नी स्व श्री महावीर नेगी डोईवाला, श्री राजेन्द्र सिंह कारबारीग्रान्ट विकासनगर तथा श्रीमती क्वरदेई स्व0 जीत सिंह सेलाकुई को उनके घर जाकर तैनात मजिस्टेªटों द्वारा माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड की ओर से सम्मानित किया गया।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग