पुण्यतिथि पर याद किए गए पूर्व एमएलसी देवेंद्र शास्त्री

देहरादून। भाजपा प्रदेश कार्यालय में पूर्व एमएलसी स्व. देवेन्द्र शास्त्री के 9वीं पुण्यतिथि पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा उन्हें भावभीनी श्रंद्धाजलि दी गई। इस अवसर पर राज्य सभा सासंद नरेश बंसल ने कहा कि देवेंद्र शास्त्री का सम्पूर्ण जीवन संगठन और राष्ट्रवादी विचारों को अग्रसारित करने के लिए समर्पित रहा है। उन्होंने कहा कि आज के परिपेक्ष्य में भी कार्यकर्ताओं लिए वह प्ररेणाश्रोत है। उन्होंने स्वर्गीय देवेंद्र शास्त्री के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका सम्पूर्ण जीवन राष्ट्रवादी विचारों के लिए समर्पित रहा है। उन्होंने आरएसएस, जनसंघ, जनता पार्टी व भाजपा के नेता के रूप में जो योगदान समाज के लिए दिया है वह हम सबके लिए सदैव अविस्मरणीय रहेगा व उनके जीवन से हम हमेशा प्रेरणा लेते रहेंगे। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष डाॅ. देवेन्द्र भसीन ने कार्यक्रम के आयोजन की अध्यक्षता करते हुये कहा कि गढ़वाल में पैदा हुये स्व. देवेन्द्र शास्त्री को संगठन की नीव रखने वाले कार्यकर्ताओं में से हैं। डॉ भसीन ने कहा कि स्वर्गीय शास्त्री ने पार्टी को अंकुरित करने के लिये बीज की भूमिका निभाई है । उनका जीवन राष्ट्र और हिंदुत्व के विचार के प्रति समर्पित रहा है। उन्होंने जंहा जन प्रतिनिधि के रूप में जनता की निश्वार्थ सेवा की वहीं विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा को सींचने का भी काम किया है। इस अवसर पर दर्जाधारी मंत्री ज्योति प्रसाद गैरोला ने कहा शास्त्री जी का जीवन प्रेरणादायी है। उन्होंने प्रचारक के रूप में लगभग दो दशक कार्य करते हुये और उसके बाद जनसंघ व भाजपा के नेता के रूप में जो भूमिका निभाई उससे आज भी सभी प्रेरित होते है। इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता डाॅ. बालेस्वर पाल, विनय गोयल स्वर्गीय शास्त्री के सुपुत्र ऋषिराज डबराल भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रदेश कार्यालय सचिव कौस्तुभानंद जोशी ने कहा कि संसाधनों के अभाव में संगठन को आगे बढ़ाया है हमे उनकी सादगी अनुशासित जीवन के आदर्शों पर चलकर संगठन को आगे बढ़ाने के लिए कार्य करना चाहिए। इस अवसर पर प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चैहान, पुनीत मित्तल, विनोद सुयाल, संजीव वर्मा, कमलेश उनियाल, इन्दु बाला, चैधरी अजीत सिंह, मधु भट्ट, शिव प्रसाद ममगाई, सादाब शम्स सहित कई वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय देवेंद्र शास्त्री को उनकी 9वीं पुण्य तिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित किये।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग