Friday, 15 January 2021

कृषि कानूनों के विरोध में कांग्रेस ने किया राजभवन कूच, पुलिस से नोक-झोंक, कार्यकर्ता गिरफ्तार

देहरादून। कृषि कानून वापस लेने की मांग को लेकर जारी किसान आंदोलन के समर्थन में शुक्रवार को कांग्रेस कार्यकर्ता दून में राजभवन घेराव के लिए निकले। कूच के दौरान आगे बढ़ने से रोके जाने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच नोंक-झोंक हुई। इस दौरान पुलिस ने कई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया। कांग्रेस की इस प्रदर्शन रैली में सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। जिससे राजधानी में जाम की स्थिति पैदा हो गई। इस दौरान हाथीबड़कला चैक पर भारी पुलिस फोर्स तैनात रही। विधानसभा चुनाव की तैयारी के बीच कांग्रेस इस प्रदर्शन के जरिये अपनी ताकत का अहसास कराने की भी कोशिश कर रही है।

Featured Post

हरिद्वार में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, कुंभ मेला क्षेत्र और रोड़ी बेलवाला में अवैध निर्माण किए गए ध्वस्त

हरिद्वार। धर्मनगरी को स्मार्ट सिटी बनाने की कवायद इन दिनों बड़ी तेजी से चल रही है। इसी के तहत हरिद्वार में तमाम अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन सख...