छोटे व्यवसायियों को सशक्त बनाने के लिए पाइन लैब्स ने ऑलटैप ऐप प्रस्तुत किया

देहरादूना। एशिया के अग्रणी मर्चैंट कॉमर्स प्लेटफॉर्म, पाईन लैब्स ने आज ऑलटैप का लॉन्च किया। बेहतरीन विशेषताओं वाला यह ऐप भारत में डिजिटल पेमेंट्स एडॉप्शन की गति बढ़ाने में मदद करेगा। पाईन लैब्स का ऑलटैप एक क्रांतिकारी नया ऐप है, जो छोटे व्यवसायियों को किसी भी अतिरिक्त हार्डवेयर की जरूरत के बिना उनके एनएफसी-इनेबल्ड स्मार्टफोन पर डिजिटल भुगतान स्वीकार करने में समर्थ बनाएगा। ऐप में मौजूद ‘टैप एंड पे’ फीचर सुरक्षित है और पीसीआई सिक्योरिटी स्टैंडडर््स काउंसिल (पीसीआई एसएससी), रूपे, वीजा, मास्टरकार्ड एवं एमेक्स द्वारा सर्टिफाईड है। कोरोना महामारी ने भारत में डिजिटल भुगतान को बढ़ावा दिया। लेकिन छोटे व्यवसायियों का एक बड़ा और महत्वपूर्ण हिस्सा अभी भी डिजिटल भुगतान स्वीकार नहीं करता। पाईन लैब्स का ऑलटैप इस मुख्य सेगमेंट खासकर छोटे व्यवसायियों, होम एंटरप्रेन्योर्स, स्ट्रीट वेंडर्स, हॉकर्स, कैब चालकों आदि के लिए है, जो डिजिटल भुगतान स्वीकार करने के लिए पारंपरिक प्वाईंट ऑफ सेल (पीओएस) टर्मिनल में निवेश नहीं कर सकते। लॉन्च के बारे में बी. अमरीश राउ, सीईओ, पाईन लैब्स ने कहा, ‘‘हमसे छोटे व्यवसायियों, टैक्सी ड्राईवर्स, स्वरोजगारी लोगों, ट्यूशन देने वालों एवं अनेक सोलोप्रेन्योर्स ने संपर्क किया है, जो एक सरल डिजिटल पेमेंट्स एक्सेप्टैंस समाधान अपनाना चाहते हैं। हम उनके लिए ऑलटैप प्रस्तुत कर रहे हैं। ऑलटैप में अत्याधुनिक कॉन्टैक्टलेस पेमेंट्स टेक्नॉलॉजी है और इसके साथ मर्चैंट्स को डिजिटल भुगतान स्वीकार करने के लिए कोई भी अतिरिक्त हार्डवेयर रखने की जरूरत नहीं। उनका एनएफसी-इनेबल्ड स्मार्टफोन अब एक पेमेंट्स एक्सेप्टैंस डिवाईस का काम करेगा। पाईन लैब्स के ऑलटैप में न केवल भारत में, बल्कि अन्य देशों में भी डिजिटल अंतर को दूर करने की अपार क्षमता है। हम आज बाजार में यह अग्रणी ऐप प्रस्तुत करने के लिए बहुत उत्साहित हैं।’’

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग