Friday, 22 January 2021

विधायक जोशी ने विकास कार्यो की समीक्षा की

देहरादून। मसूरी विधायक गणेश जोशी ने न्यू कैंट रोड़ स्थित अपने कार्यालय में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की बैठक ली और मसूरी विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यो की समीक्षा की। विधायक जोशी ने कहा कि सड़क क्षेत्र में विकास का प्रतिबिम्ब होता है इसलिए सड़कों की स्थिति को प्राथमिकता पर ठीक करवाया सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने जिला योजना, राज्य योजना, वार्षिक नवीनीकरण योजना जैसे अन्य मदों से क्षेत्र में हो रहे कार्यो की प्रगति जानी। उन्होंने कहा कि राज्य योजना के कार्यो का आगणन तैयार कर अतिशीघ्र शासन को भेंजे ताकि स्वीकृति प्राप्त कर निर्माण कार्य प्रारम्भ किये जा सकें। विधायक जोशी ने अधिकारियों को कहा कि वन विभाग में अटकी सड़कों के निस्तारण के लिए नोडल नामित कर कार्य किया जाए। इस अवसर पर अधिशासी अभियंता डीसी नौटियाल, भाजपा मण्डल महामंत्री सुरेन्द्र राणा सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Featured Post

त्वरित गति से चल रहा केदारनाथ पैदल मार्ग से बर्फ हटाने का कार्य

रूद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे। केदारनाथ यात्रा के सफल संचालन हेतु संबंधित विभागों...