Sunday, 31 January 2021
अंडरग्राउंड गैस पाइपलाइन में ब्लास्ट होने से मचा हड़कंप, टला बड़ा हादसा
हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में बीते देर रात अंडरग्राउंड गैस पाइपलाइन में ब्लास्ट होने से हड़कंप मच गया। ब्लास्ट होने के बाद भी गैस पाइप लाइन में कई घंटे तक एलपीजी गैस लीकेज होती रही। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना प्रशासन और कंपनी के अधिकारियों को दी, सूचना मिलने पर एसडीएम गोपाल सिंह और गैस कंपनी के अधिकारी मौके पर पहुंचे। कई घंटे की मशक्कत के बाद गैस लीकेज को बंद किया गया और एक बड़ा हादसा होने से टल गया। मौके पर पहुंचे एसडीएम गोपाल सिंह ने कहा कि गैस पाईप लाइन में लीकेज हुई थी और हो सकता है कि लीकेज की वजह से ही ब्लास्ट हुआ हो। मगर गनीमत यह रही कि आग नहीं लगी। एसडीएम ने कहा कि मौके पर देखा गया है कि एक मीटर से ऊपर की पाइप लाइन दबी हुई है। पास में ही एक प्लॉट है, उसके मालिक द्वारा ही गड्ढा खोदा जा रहा था। जिस वजह से यह घटना हुई है। जेसीबी मशीन को कब्जे में ले लिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी रहेगी। बता दें कि पहले भी हरिद्वार में कई जगह अंडरग्राउंड गैस पाइप लाइन में ब्लास्ट और गैस लीकेज की घटना हो चुकी है। इसके बावजूद भी प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किया जाता है।
Featured Post
सुराज सेवा दल ने की ऊर्जा निगम के एमडी को बर्खास्त करने की मांग
देहरादूना। सुराज सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी ने एक बार फिर ऊर्जा निगम में भारी धांधली का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि ऊर्जा न...

-
-आरटीआई को पेशा बना चुके दलालों से तंग आ चुकी है जनता -जिनका जन सरोकार से कोई नाता नहीं, उन्होंने भी बना लिया कमाई का जरिया -इनका आर्थिक ...
-
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घोषणा की है कि अगले वर्ष से तीलू रौतेली पुरस्कार एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री पुरस्कार की धनराशि बढ़ाकर...
-
-कर्नल कोठियाल से 25000 लेकर सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी का भेजा कॉल लेटर, कर्नल कोठियाल ने कहा, युवाओं के हक के लिए अब बनूंगा चौकीदार -48 घ...