Friday, 29 January 2021
कांग्रेस ने सीएम का किया विरोध, गो बैक के लगाए नारे
पौड़ी। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पौड़ी के दो दिवसीय दौरे पर रहे। सीएम दौरे के दूसरे दिन सर्किट हाउस से ऑडिटोरियम में पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक लेने जा रहे थे। इस दौरान कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने सीएम का विरोध किया और नारेबाजी की।
कांग्रेस की ओर से बताया गया कि प्रदेश में महंगाई चरम सीमा पर है। युवा बेरोजगार घूम रहे हैं। प्रदेश सरकार उन्हें रोजगार देने में नाकामयाब साबित हो रही है। इसके चलते उन्होंने भाजपा सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी करते हुए गो बैक के नारे लगाए। पौड़ी के एजेंसी चैक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उत्तराखंड सरकार का विरोध करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के विरोध में नारे लगाए। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता नवल किशोर ने बताया कि वर्तमान में भाजपा सरकार में बेरोजगारी और महंगाई चरम सीमा पर है। वहीं विधायक मुकेश कोली पर उनकी ही पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष ने 25 प्रतिशत कमीशन लेकर भ्रष्टाचार को और बढ़ावा देने का आरोप लगाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार शुरुआती समय से ही जीरो टॉलरेंस के नाम पर मात्र जनता से छलावा कर रही है। जबकि उनके ही विधायक 25 प्रतिशत कमीशन लेकर स्वयं को ईमानदार बता रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इन चीजों को बर्दाश्त नहीं करेगी। जिसके चलते उन्होंने आज प्रदेश के मुख्यमंत्री के विरोध में नारे लगाते हुए उनका विरोध किया है।
-----------------------------------------------
Featured Post
मां जगदीशिला डोली रथयात्रा का दून में विभिन्न स्थानों पर हुआ स्वागत, लोगों ने लिया आशीर्वाद
देहरादून, गढ़ संवेदना। बाबा विश्वनाथ मां जगदीशिला डोली रथयात्रा गुरुवार को हरिद्वार से देहरादून पहुंची। देहरादून में नगरनिगम कार्यालय परिसर ...

-
-आरटीआई को पेशा बना चुके दलालों से तंग आ चुकी है जनता -जिनका जन सरोकार से कोई नाता नहीं, उन्होंने भी बना लिया कमाई का जरिया -इनका आर्थिक ...
-
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घोषणा की है कि अगले वर्ष से तीलू रौतेली पुरस्कार एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री पुरस्कार की धनराशि बढ़ाकर...
-
-कर्नल कोठियाल से 25000 लेकर सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी का भेजा कॉल लेटर, कर्नल कोठियाल ने कहा, युवाओं के हक के लिए अब बनूंगा चौकीदार -48 घ...