Sunday, 17 January 2021
मायाराम उनियाल के देवलोक हिमालय के हिमाद्री बुग्यालों में चरक एवं सुश्रुतोक्त दिव्यौषधियाँ ग्रंथ का मंत्री प्रसाद नैथानी ने किया विमोचन
देहरादून, गढ़ संवेदना न्यूज। आयुर्वेद गौरव डा. मायाराम उनियाल द्वारा लिखित देवलोक हिमालय के हिमाद्री बुग्यालों में चरक एवं सुश्रुतोक्त दिव्यौषधियाँ नामक ग्रंथ का विमोचन पूर्व मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री श्री नैथानी ने कहा कि डा. मायाराम उनियाल ने मानव जगत के कल्याण के लिए इस अगाध ग्रंथ की रचना की। इस ग्रंथ में जड़ी बूटियों का पूरा वर्णन किया गया है।
हमारे ऋषि-मुनियों ने जिन जड़ी बूटियों के बारे में लिखा था उस पर डा. मायाराम उनियाल ने पूरे हिमालय में भ्रमण करके शोध किया जिसको एक संकलन के रूप में आज जनता के सम्मुख प्रस्तुत किया है। यह हम सबके लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि मानव जीवन की रक्षा के लिए पूरे विश्व में वैद्य जी द्वारा लिखे गए शोध ग्रंथों से मानव का कल्याण होगा। वैद्य डा. मायाराम उनियाल ने कहा कि हमारे ऋषियों ने हिमालय के पुण्य कर्म के लिए और दुखियों के दुख दूर करने के लिए हिमालय की गोद में बैठकर आयुर्वेद के द्वारा रोगों को दूर करने के लिए चिंतन किया। इस ग्रंथ का निर्माण भी इसी भावना के साथ किया गया है। द्रव्यगुण, चरक त्रिलोक सिद्धांत, पदार्थ विज्ञान, काय चिकित्सा आदि विषयों पर रोगों के निवारण के लिए अनेकों संहिता की रचना की गई थी। इस रचना में इन सभी चीजों का उल्लेख किया गया है। उन्होंने कहा कि अब तक जिन जड़ी बूटियों की पहचान नहीं हो सकी थी उनकी पहचान के लिए मैंने हिमालयी क्षेत्रों में जाकर वानस्पतिक अध्धयन, गुण धर्म एवं वहां के स्थानीय लोगों के सहयोग से इन दिव्योषधियों की नवीन खोज कर इस रचना में समावेश किया ताकि भविष्य में भी इन औषधियों पर आयुर्वेद विश्वविद्यालय शोध करेंगे। इस अवसर पर रोशनी देवी, कविता मैठाणी, कैलाशपति मैठाणी, उत्सव, आलोकपति, उन्नति आदि उपस्थित रहे।
--------------------------------------------
Featured Post
चारधाम यात्राः एक माह में 16 लाख से अधिक तीर्थयात्री उत्तराखंड पहुंच चुके
देहरादून,गढ़ संवेदना न्यूज। अन्य सालों के मुकाबले इस साल भारी संख्या में यात्री एवं श्रद्धालु चार धाम यात्रा पर आ रहे हैं। 1 माह में यात्रि...

-
-आरटीआई को पेशा बना चुके दलालों से तंग आ चुकी है जनता -जिनका जन सरोकार से कोई नाता नहीं, उन्होंने भी बना लिया कमाई का जरिया -इनका आर्थिक ...
-
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घोषणा की है कि अगले वर्ष से तीलू रौतेली पुरस्कार एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री पुरस्कार की धनराशि बढ़ाकर...
-
-कर्नल कोठियाल से 25000 लेकर सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी का भेजा कॉल लेटर, कर्नल कोठियाल ने कहा, युवाओं के हक के लिए अब बनूंगा चौकीदार -48 घ...