सिख सेवक जत्था प्रकाश पर्व पर प्रभात फेरियां निकालने की सेवा करेगा

देहरादून। सिख सेवक जत्था, दशमेश भवन, देहरादून एक समाजिक, धार्मिक एवं गैरराजनीतिक संस्था है जो पिछले 57 वर्षो से सेवा कर रही है। गुरुद्वारा श्री गुरु नानक निवास में आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया कि 20 जनवरी को श्री गुरु नानक निवास में होने वाले श्री गुरु गोविन्द सिंह जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में 14 जनवरी से प्रात रू 5. 0 बजे से गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, आढ़त बाजार से निकला करेंगी। सिख सेवक जत्थे के प्रधान एवं गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के जनरल सेक्रेटरी, गुलजार सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में उन्होंने बताया कि 17 जनवरी को गुरद्वारा साहिब में अमृत संचार प्रातः 8.0 बजे होगा, 18 जनवरी को निशान साहिब के चोले बदलने की सेवा प्रात 8.0 बजे होगी तथा 19 जनवरी को श्री अखण्ड पाठ साहिब के भोग डाले जायेंगे। इस अवसर पर प्रधान गुलजार सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह राजन, उपाध्यक्ष सुरजीत सिंह कोहली, कोषाध्यक्ष सतनाम सिंह, चरणजीत सिंह, ईश्वर सिंह, रमिंदर सिंह राणा, देविंदर सिंह भसीन एवं जनरल सेक्रेटरी सेवा सिंह मठारू आदि उपस्थित थे।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग