पदाधिकारियों को बूथ स्तर पर कार्य करने को कहा

देहरादून। भारतीय जनता पार्टी द्वारा शक्ति केन्द्र स्तर पर करायी जा रही कार्यशाला के तहत रविवार को मसूरी विधानसभा क्षेत्र के श्रीदेवसुमन नगर मण्डल के विजय कालोनी एवं डोभालवाला शक्ति केन्द्रों में आयोजित बैठक में मसूरी विधायक गणेश जोशी उपस्थित रहे। विधायक जोशी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा बूथ स्तर को मजबूत करने के की दृष्टि से आयोजित कार्यशाला में पदाधिकारियों को बूथ स्तर पर कार्य करने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बूथ स्तर पर सदस्यता अभियान, मतदाता सूची के पुर्नरक्षण अभियान, सोशल मीडिया में ग्रुप बनाने जैसे कई महत्वपूर्ण कार्य किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि 2022 में भाजपा पुनः सरकार बनाने जा रही है। इस अवसर पर भाजपा मण्डल महामंत्री सुरेन्द्र राणा, राकेश जोशी, आरएस परिहार, विजय कालोनी शक्ति केन्द्र प्रमुख ओम प्रकाश बावड़ी, डोभालवाला शक्ति केन्द्र प्रमुख जीवन लांमा, किसान मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष प्रदीप रावत, पार्षद सत्येन्द्र नाथ, भाजपा नेता चमनलाल बाल्मिकि, राजेश राजौरिया, भावना, मोहन बहुगुणा, कोस्तुभ पंत, पुष्पा बिष्ट, महेन्द्र चमोली, एसएस बिष्ट, एमपीएस पुण्डीर, पन्ना गौड़ आदि उपस्थित रहे।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग