सुभाष चंद्र बोस के बताए गए मार्ग चलने की आवश्यकताः अग्रवाल

ऋषिकेशा। स्वतंत्रता संग्राम के महानायक सुभाष चंद्र बोस की 125 वी जयंती के अवसर पर बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कहा है कि श्री बोस के बताए गए मार्ग चलने की आवश्यकता है। स्वतंत्र संग्राम के महानायक सुभाष चंद्र बोस की 125 वी जयंती के अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेम चंद अग्रवाल ने बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर कहा है कि सुभाष चंद्र बोस ने आजाद हिंद फौज का गठन कर देश को स्वतंत्र कराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । उन्होंने कहा है कि सुभाष चंद्र बोस का योगदान देश कभी नहीं भूल सकता । उन्होंने अपने संबोधन में कहा है कि देश के खातिर अपना सर्वस्व बलिदान करने वाले लोग ही समाज के लिए प्रेरणा स्रोत होते हैं । श्री अग्रवाल ने सुभाष चंद्र बोस का उदाहरण देते हुए कहा है कि उन्होंने देश में एक नारा दिया था तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा इसका तात्पर्य यह था कि हम देश के लिए अपने कर्तव्य का निर्वहन करें तो देश स्वयं ही विकास के पथ पर अग्रसर होगा। श्री अग्रवाल ने कहा है कि सुभाष चंद्र बोस के जीवन से प्रेरणा लेकर हमें इस राष्ट्र को और ऊंचाइयों पर ले जाने की आवश्यकता है। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर संघचालक भारत भूषण कुंदनानी, भाजपा की मंडल महामंत्री सुंदरी कंडवाल, हीरा सिंह, मुकेश पांडे, माया देवी आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग