नीलकमल ने पहला संपूर्ण स्लीप सोल्यूशंस ब्रैंड ‘डॉक्टर ड्रीम्स’ लॉन्च किया

देहरादून। भारत का मनपसंद फर्नीचर ब्रांड, नीलकमल ने हाल ही में देश का पहला संपूर्ण स्लीप सोल्यूशन ब्रैंड- डॉक्टर ड्रीम्स लॉन्च किया है। कंपनी ने यह सोल्यूशन खासतौर से नई जेनरेशन के डिजिटल सेवी लोगों के लिए लॉन्च किया है। ये ब्रांड कस्टमर्स को अलग-अलग प्रॉडक्ट्स, सोल्यूशंस और डिजिटल अनुभव प्रदान करता है। इनमें अभिनव मैट्रेस, मैट्रेस प्रोटेक्टर, तकिए, बिस्तर और अन्य चीजें शामिल हैं। कस्टमर इन तक अपनी सुविधा के अनुसार एक बटन क्लिक कर पहुंच सकते हैं। नए-नए डिजाइन के साथ यह सभी चीजें एक बॉक्स में पैक होकर आती है। डॉक्टर ड्रीम्स के गद्दे लोगों को अच्छी नींद दिलाने के ब्रैंड का लक्ष्य “हैप्पी स्लीप डेलिवर्ड” को अभिव्यक्ति देते हैं। किसी व्यक्ति को मानसिक और शारीरिक रूप से चुस्त-दुरुस्त रखने में नींद की अहमियत को पहचानते हुए डॉक्टर ड्रीम्स ने नींद से जुड़ी कई परेशानियों को समझने के लिए समाज के कई लोगों से हुई बातचीत का लाभ उठाया। इस समझ के आधार पर और जुनून से प्रेरित होकर डॉक्टर ड्रीम्स इस देश के लोगों को बेस्ट स्लीप सोल्यूशन ऑफर करती है। डॉक्टर ड्रीम्स ने अपने अलग-अलग प्रॉडक्ट्स, एक्सेसरीज और हल्के-फुल्के सोल्यूशंस से नींद का एक संपूर्ण पारितंत्र बनाया है।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

बिजली- पानी की व्यवस्था सुधारें अधिकारी, वरना होगी आर -पार की लड़ाई: मोर्चा