दो पुलिस अधिकारियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक व पांच को पुलिस पदक

देहरादून। राष्ट्रपति द्वारा गणतंत्र दिवस पर दो पुलिस अधिकारियों को विशिष्ट सेवाओं के लिए “राष्ट्रपति का पुलिस पदक” एवं पांच पुलिस अधिकारियों को सराहनीय सेवाओं के लिए “पुलिस पदक” से सम्मानित किये जाने की घोषणा की गई है। विशिष्ट सेवा के लिए “राष्ट्रपति का पुलिस पदक” पी0वी0के0 प्रसाद, अपर पुलिस महानिदेशक, सीआईडी/पीएसी और दीपम सेठ, पुलिस महानिरीक्षक वर्तमान में प्रतिनियुक्ति पर को दिया जाएगा। सराहनीय सेवा के लिए “पुलिस पदक” सुखबीर सिंह, पुलिस अधीक्षक, पिथौरागढ़, मुकेश कुमार, पुलिस अधीक्षक/सहायक पुलिस महानिरीक्षक, उत्तराखण्ड, उमेश चन्द्र जोशी, अपर पुलिस अधीक्षक, संचार, पंकज कुमार उप्रेती, पुलिस उपाधीक्षक, सतर्कता, सेक्टर हल्द्वानी,देवेन्द्र सिंह, उप निरीक्षक, पुलिस मुख्यालय को दिया जाएगा। पुलिस महानिदेशक ने अशोक कुमार ने सभी पदक विजेताओं को शुभकामनाएँ दी हैं।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग