Wednesday, 27 January 2021
किसानों पर लाठीचार्ज के विरोध में कांग्रेस ने केन्द्र सरकार का पुतला फूंका
देहरादून। महानगर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अध्यक्ष लालचंद शर्मा के नेतृत्व में ट्रैक्टर परेड के दौरान किसानों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में केन्द्र सरकार का पुतला दहन किया। इस दौरान लालचंद शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेसजन प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में एकत्रित हुए और एस्लेहॉल चैक पहुंचे और भाजपानित केन्द्र सरकार का पुतला दहन किया।
उन्होंने कहा किसानों के हक की लड़ाई में पूरा देश किसानों के साथ खड़ा है और सरकार के मनमानी को किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा। किसानों पर लाठी-डंडे का प्रयोग कर आवाज दबाना बहुत ही शर्मनाक हरकत है। अगर सरकार ने तीनों अध्यादेश वापस नहीं लिए तो कांग्रेस पार्टी का सड़क से लेकर विधानसभा और संसद तक इन अध्यादेशों का विरोध जारी रहेगा। इस दौरान महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने कहा कि आज राष्ट्रवाद का ढोंग वह लोग कर रहे हैं जिन्होनें कभी तिरंगे को अपनाया ही नहीं था। पुतला दहन में महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लाल चंद शर्मा सहित पार्षद रमेश कुमार मंगू, पार्षद अनूप कपूर, पूर्व नेता प्रतिपक्ष नीनू सहगल, अर्जुन सोनकर, सोम प्रकाश बाल्मीकि, अरूण शर्मा, सिद्धार्थ वर्मा, गुलशेर मौहम्मद, कैंट प्रभारी जगदीश धीमान, फारूक राव, डॉ रवलीन कौर, महानगर प्रवक्ता डॉ प्रतिमा सिंह, देविका रानी, मीना रावत, सरिता रानी, दिनेश गुप्ता, महानगर उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश जोशी आदि थे।
Featured Post
मां जगदीशिला डोली रथयात्रा का दून में विभिन्न स्थानों पर हुआ स्वागत, लोगों ने लिया आशीर्वाद
देहरादून, गढ़ संवेदना। बाबा विश्वनाथ मां जगदीशिला डोली रथयात्रा गुरुवार को हरिद्वार से देहरादून पहुंची। देहरादून में नगरनिगम कार्यालय परिसर ...

-
-आरटीआई को पेशा बना चुके दलालों से तंग आ चुकी है जनता -जिनका जन सरोकार से कोई नाता नहीं, उन्होंने भी बना लिया कमाई का जरिया -इनका आर्थिक ...
-
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घोषणा की है कि अगले वर्ष से तीलू रौतेली पुरस्कार एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री पुरस्कार की धनराशि बढ़ाकर...
-
-कर्नल कोठियाल से 25000 लेकर सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी का भेजा कॉल लेटर, कर्नल कोठियाल ने कहा, युवाओं के हक के लिए अब बनूंगा चौकीदार -48 घ...