किसानों पर लाठीचार्ज के विरोध में कांग्रेस ने केन्द्र सरकार का पुतला फूंका

देहरादून। महानगर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अध्यक्ष लालचंद शर्मा के नेतृत्व में ट्रैक्टर परेड के दौरान किसानों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में केन्द्र सरकार का पुतला दहन किया। इस दौरान लालचंद शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेसजन प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में एकत्रित हुए और एस्लेहॉल चैक पहुंचे और भाजपानित केन्द्र सरकार का पुतला दहन किया। उन्होंने कहा किसानों के हक की लड़ाई में पूरा देश किसानों के साथ खड़ा है और सरकार के मनमानी को किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा। किसानों पर लाठी-डंडे का प्रयोग कर आवाज दबाना बहुत ही शर्मनाक हरकत है। अगर सरकार ने तीनों अध्यादेश वापस नहीं लिए तो कांग्रेस पार्टी का सड़क से लेकर विधानसभा और संसद तक इन अध्यादेशों का विरोध जारी रहेगा। इस दौरान महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने कहा कि आज राष्ट्रवाद का ढोंग वह लोग कर रहे हैं जिन्होनें कभी तिरंगे को अपनाया ही नहीं था। पुतला दहन में महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लाल चंद शर्मा सहित पार्षद रमेश कुमार मंगू, पार्षद अनूप कपूर, पूर्व नेता प्रतिपक्ष नीनू सहगल, अर्जुन सोनकर, सोम प्रकाश बाल्मीकि, अरूण शर्मा, सिद्धार्थ वर्मा, गुलशेर मौहम्मद, कैंट प्रभारी जगदीश धीमान, फारूक राव, डॉ रवलीन कौर, महानगर प्रवक्ता डॉ प्रतिमा सिंह, देविका रानी, मीना रावत, सरिता रानी, दिनेश गुप्ता, महानगर उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश जोशी आदि थे।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग