Monday, 4 January 2021

सीएम के विधानसभा क्षेत्र के प्राथमिक स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे मनीष सिसोदिया

देहरादून। दून के बहस स्थल से मनीष सिसोदिया उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की विधानसभा सीट डोईवाला पहुंचे। यहां उन्होंने ग्रामसभा जीवन वाला में प्राइमरी विद्यालय की हालत पर सवाल उठाया। सिसोदिया ने कहा कि जब प्रदेश के मुख्यमंत्री की विधानसभा सीट का ही विद्यालय जो कि सड़क मार्ग के बिल्कुल बगल में है उसकी हालत खस्ताहाल है तो पहाड़ों के सरकारी विद्यालयों की स्थिति क्या होगी। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री सिसोदिया ने आरोप लगाया कि सरकारी स्कूलों की हालत खस्ता कर प्राइवेट स्कूलों को बढ़ावा दिया जा रहा है।

Featured Post

त्वरित गति से चल रहा केदारनाथ पैदल मार्ग से बर्फ हटाने का कार्य

रूद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे। केदारनाथ यात्रा के सफल संचालन हेतु संबंधित विभागों...