Saturday, 23 January 2021
कांग्रेस चेहरा लाए न लाए, विस चुनाव में भाजपा ही जीतेगी, कांग्रेस को तो नेता प्रतिपक्ष तय करना होगाः भाजपा
देहरादूना। उत्तराखंड विधानसभा के होने वाले चुनाव में चेहरे को लेकर कांग्रेस में मचे घमासान पर तंज करते हुए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ देवेन्द्र भसीन ने कहा कि कांग्रेस चुनाव को लेकर चेहरा घोषित करे अथवा न करे चुनाव में विजय तो भाजपा की होनी तय है और स्वाभाविक तौर पर मुख्यमंत्री भी भाजपा का होगा। कांग्रेस को तो नेता केवल प्रतिपक्ष ही तय करना होगा।
एक बयान में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ देवेन्द्र भसीन ने कहा कि अगले वर्ष होने वाले उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक विजय तय है ।इसी के साथ मुख्यमंत्री भी भाजपा के होंगे। धरातल की इस सच्चाई के बीच कांग्रेस चुनाव के लिए चेहरा घोषित करे या न करे इसका कोई असर पड़ने वाला नहीं है।
उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद कांग्रेस को तो एक ही काम करना होगा और वह है नेता प्रतिपक्ष तय करना।
डॉ भसीन ने कहा कि सच यह है कि कांग्रेस में गम्भीर गृह युद्ध चल रहा है। ऐसे में कांग्रेस के नेता केवल अपने अस्तित्व को बचाने की जिद्दोजहद में लगे हैं। कांग्रेस के बिखराव की हालत यह है कि कुछ समय पूर्व जो नेता एक दूसरे के पूरक माने जाते थे वे आज कल धुर विरोधी हो गए हैं और एक दूसरे के ख़िलाफ ही सार्वजनिक बयान दे रहे हैं। ऐसे में कांग्रेस नेता जब प्रदेश में भाजपा सरकार के ख़िलाफ बयान देते हैं तो साफ दिखाई देता है कि वे अपने अस्तित्व के लिए यह सब कर रहे हैं। डॉ भसीन ने कहा कि भाजपा अगले चुनाव में प्रदेश सरकार की उपलब्धियों व केंद्र सरकार के सहयोग से हो विकास कार्यों के आधार पर चुनाव में उतरेगी। साथ ही धवल नेतृत्व व संगठन हमारी मजबूत शक्तियाँ हैं। कांग्रेस नेता जहां प्रदेश स्तर चेहरे को लेकर आपस में उलझे हुए हैं वहीं भाजपा बूथ स्तर ही नहीं पन्ना टीम तक की रचना कर चुकी है। कांग्रेस नेता भी इस बात को समझ रहे हैं। इस लिए कांग्रेस नेता चेहरा घोषित करते हैं या नहीं यह बात भाजपा के लिए कोई मायना नहीं रखती।
Featured Post
मां जगदीशिला डोली रथयात्रा का दून में विभिन्न स्थानों पर हुआ स्वागत, लोगों ने लिया आशीर्वाद
देहरादून, गढ़ संवेदना। बाबा विश्वनाथ मां जगदीशिला डोली रथयात्रा गुरुवार को हरिद्वार से देहरादून पहुंची। देहरादून में नगरनिगम कार्यालय परिसर ...

-
-आरटीआई को पेशा बना चुके दलालों से तंग आ चुकी है जनता -जिनका जन सरोकार से कोई नाता नहीं, उन्होंने भी बना लिया कमाई का जरिया -इनका आर्थिक ...
-
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घोषणा की है कि अगले वर्ष से तीलू रौतेली पुरस्कार एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री पुरस्कार की धनराशि बढ़ाकर...
-
-कर्नल कोठियाल से 25000 लेकर सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी का भेजा कॉल लेटर, कर्नल कोठियाल ने कहा, युवाओं के हक के लिए अब बनूंगा चौकीदार -48 घ...