Friday, 15 January 2021
आईटी पार्क तिराहे पर बाइक और स्कूटी की भिड़ंत, एक की मौत
देहरादून। राजपुर थाना क्षेत्र में बीती रात आईटी पार्क तिराहे पर एक स्कूटी और बाइक सवार की आपस में टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मामले में क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद से स्कूटी सवार फरार हैं।
बता दें कि 25 वर्षीय शूरवीर सिंह निवासी पांडावाली सहस्त्रधारा गुरुवार देर शाम अपनी बाइक से सहस्त्रधारा की ओर जा रहा था। उसी दौरान आईटी पार्क के अंदर से आती एक स्कूटी से शूरवीर की बाइक की भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद स्कूटी सवार मौके से फरार हो गया है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार शूरवीर सिंह सड़क पर जा गिरा और हेलमेट ना पहनने के कारण उसके सिर पर गंभीर चोटें आईं थी। हादसे की सूचना स्थानीय ने पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 108 के जरिए घायल शूरवीर सिंह को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया, लेकिन आज सुबह अस्पताल में इलाज के दौरान शूरवीर सिंह की मौत हो गई।
राजपुर थाना प्रभारी राजेश शाह ने बताया कि स्कूटी सवार की तलाश के लिए पुलिस द्वारा आसपास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने में लगे हुए हैं। साथ ही शव को अग्रिम कार्रवाई के लिए कोरोनेशन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस की अग्रिम कार्रवाई जारी है।
Featured Post
चारधाम यात्राः एक माह में 16 लाख से अधिक तीर्थयात्री उत्तराखंड पहुंच चुके
देहरादून,गढ़ संवेदना न्यूज। अन्य सालों के मुकाबले इस साल भारी संख्या में यात्री एवं श्रद्धालु चार धाम यात्रा पर आ रहे हैं। 1 माह में यात्रि...

-
-आरटीआई को पेशा बना चुके दलालों से तंग आ चुकी है जनता -जिनका जन सरोकार से कोई नाता नहीं, उन्होंने भी बना लिया कमाई का जरिया -इनका आर्थिक ...
-
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घोषणा की है कि अगले वर्ष से तीलू रौतेली पुरस्कार एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री पुरस्कार की धनराशि बढ़ाकर...
-
-कर्नल कोठियाल से 25000 लेकर सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी का भेजा कॉल लेटर, कर्नल कोठियाल ने कहा, युवाओं के हक के लिए अब बनूंगा चौकीदार -48 घ...