Friday, 22 January 2021
भारतबेंज और मदरसन ग्रुप ने वैक्सीन के परिवहन के लिए ‘बीसेफ एक्सप्रेस’ का अनावरण किया
देहरादून। डायमलर इंडिया कमर्शियल वैहिकल्स (डीआईसीवी) ने मदरसन ग्रुप के साथ गठबंधन में आज भारतबेंज ‘बीसेफ एक्सप्रेस’ का अनावरण किया। यह एक स्पेशियलाईज्ड रीफर ट्रक है, जो कोविड-19 वैक्सीन के सुरक्षित परिवहन के लिए डिजाईन किया गया है। इसमें अत्याधुनिक कनेक्टिविटी है। बीसेफ एक्सप्रेस नई विकसित की गई रेफ्रिजरेशन यूनिट्स का उपयोग करता है, जो सुनिश्चित करती हैं कि वैक्सीन के तापमान एवं स्थिरता की निगरानी प्रभावशाली तरीके से हो और ये डिलीवरी के सभी चरणों में सुरक्षित बने रहें।
सत्यकाम आर्य, मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ, डायमलर इंडिया कमर्शियल वैहिकल्सः ‘‘मजबूत भरोसेमंद चेसिस एवं लाईटवेट, इंसुलेटेड रिफीर और अत्याधुनिक कनेक्टिविटी डिवाईस के संगम के चलते भारत बेंज का ‘बीसेफ एक्सप्रेस’ भारत के कोल्ड-चेन इन्फ्रास्ट्रक्चर की चुनौती के लिए सर्वश्रेष्ठ समाधान है। इस ट्रक के द्वारा हम वैक्सीन दूर दराज के इलाकों में भी सर्वश्रेष्ठ स्थिति में पहुंचा सकेंगे, जिससे 1.3 बिलियन से ज्यादा लोगों को उम्मीद मिलेगी और उनका जीवन सामान्य स्थिति में बहाल हो सकेगा।’’विवेक चांद सहगल, चेयरमैन, मदरसन ग्रुप ने कहा, ‘‘मदरसन ने कोविड वैक्सीन के लिए सुरक्षित व भरोसेमंद वितरण समाधान प्रदान करने का अपना वादा पूरा किया। हमारा अभिनव एवं इंटीग्रेटेड उत्पाद तापमान का नियंत्रण एवं टैंपर मॉनिटरिंग सुनिश्चित करता है, जो भारत में कोविड वैक्सीन के प्रभावशाली वितरण के लिए आवश्यक है। हमें उम्मीद है कि अपने ग्राहकों के साथ मिलकर हम जल्दी से जल्दी कोविड को नियंत्रण में लाने की मानवीय जरूरत को पूरा करने में योगदान दे सकेंगे।’’मदरसन ग्रुप का रेफ्रिजरेटेड कंटेनर (इंटैलिजेंट रिफीर) ग्लास रेनफोर्स्ड प्लास्टिक, एक्सपीएस फोम एवं अन्य सावधानीपूर्वक चुनी गई सामग्री से बना है, जो सुनिश्चित करते हैं कि उत्पाद मजबूत, वाटर-रजिस्टैंट एवं नॉन-कोरोसिव होने के साथ लाईट-वेट एवं अत्यधिक इंसुलेटेड हो। कंटेनर स्थानीय स्तर पर 96 घंटों में असेंबल किया जा सकता है। इसलिए पारंपरिक उत्पादों के मुकाबले यह ज्यादा व्यवहारिक समाधान है क्योंकि उनकी आपूर्ति में तीन या उससे ज्यादा हफ्तों का समय लग जाता है।
Featured Post
त्वरित गति से चल रहा केदारनाथ पैदल मार्ग से बर्फ हटाने का कार्य
रूद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे। केदारनाथ यात्रा के सफल संचालन हेतु संबंधित विभागों...

-
देहरादून, (गढ़ संवेदना) । घरों के आस-पास चहचहाने वाली गौरैया के विलुप्ति के कगार पर है। इसका मुख्य कारण इंसान की बदलती दिनचर्या है। कुछ साल...
-
टिहरी। पीजी कॉलेज गृह विज्ञान विभाग की विभागीय परिषद की पहल पर टाई एंड डाई, व्यंजन और रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई। व्यंजन प्रतियोगिता म...
-
नई दिल्ली, गढ़ संवेदना न्यूज: कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ़ इंडिया नई दिल्ली में नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम द्वारा आयोजित नेशनल सेमिनार में देश के...