गणतंत्र दिवस परेड के दौरान परेड ग्राउंड के पास डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक

देहरादून। गणतंत्र दिवस पर परेड के समय राजधानी देहरादून स्थित परेड ग्राउंड के चारों ओर जीरो जोन रहेगा। इस दौरान सभी वाहनों, ठेलियों और रेहड़ियों का प्रवेश बंद रहेगा। एसपी ट्रैफिक ने बताया कि प्राइवेट वाहनों से लेकर सार्वजनिक यातायात के सभी वाहनों के रूट में बदलाव किया गया है। साथ ही साथ बैरियर और पार्किंग व्यवस्था भी लागू रहेगी। सभी वीआईपी ईसी रोड, सर्वे चैक से रोजगार तिराहा से कान्वेंट रोड तिराहे की ओर जाते ही दाहिने तरफ वीवीआईपी द्वारा गेट नंबर एक से प्रवेश करेंगे। गणतंत्र दिवस परेड के सभी प्रतिभागियों, आर्मी, पैरामीलिट्री, पुलिस, होमगार्ड और प्रेस, कार्यक्रम देखने आने वाले सभी नागरिक आदि अपने वाहन आईटीडीए ऑडिटोरियम व मंगला देवी इण्टर कालेज नियर सर्वे चैक में पार्क कर पैदल परेड ग्राउण्ड के दोनों सामान्य प्रवेश द्वार ( गेट न 02 व 03) से कार्यक्रम स्थल में पहुंचेगें। सभी वीआईपी वाहनों की पार्किंग मंच के पीछे होगी। धर्मपुर, दर्शनलाल चैक, दून चैक, की ओर से आने वाले सभी वाहन रेंजर्स ग्राउंड में पार्क होगें। सर्वे चैक की ओर से आने वाले वाहन मंगला देवी इंटर कॉलेज ग्राउंड में पार्क होगें। दु-पहिया वाहन फॉरेस्ट कालेज ग्राउंड ( लैन्सडाऊन चैक के पास) में पार्क होगें। राजपुर रोड से परेड में प्रतिभाग करने वाले, दर्शको के वाहन सेंट जोसेफ सुभाष रोड पर दीवार के किनारे वन-साईड स्ट्रीट पार्क होगें । विक्रमों के लिये डायवर्ट व्यवस्था के अनुसार 2 नम्बर रूट (रायपुर रूट)रू सहस्त्रधारा क्रासिंग से वापस भेजे जायेगें। 3 नम्बर रूट (धर्मपुर रूट) तहसील चैक से दून चैक से एमकेपी चैक की ओर से भेजे जायेगें। 5 नम्बर रूट (आईएसबीटी रूट), 8 नम्बर रूट (कांवली रूट) रेलवे गेट से वापस भेजे जायेगें। प्रेमनगर रुट के लिए प्रभात कट से वापस भेजे जायेंगे। राजपुर रुट के विक्रम ग्लोब चैक से पैसिफिक तिराहे होते हुये बैनी बाजार से वापस राजपुर रोड़ पर भेजे जायेंगे। सिटी बसों के लिये डायवर्ट व्यवस्था के अनुसार राजपुर रोड की ओर जाने वाली सिटी बसें दर्शनलाल चैक से घंटाघर होते हुए राजपुर की ओर जायेंगी। आईएसबीटी की ओर से आने वाली सिटी बसें तहसील चैक से वापस भेजी जायेंगी। रायपुर रोड से आने वाली सिटी बसें सहस्त्रधारा क्रांसिग से वापस भेजी जायेंगी।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग