फ्रंटलाइन वर्कर्स का कोविड-19 टीकाकरण शुरु, डीएम ने लगवाया टीका

देहरादून। कोविड-19 वैक्सीन टीकाकरण के द्वितीय चरण में फ्रंटलाईन वर्कर्स को टीका लगाने का कार्यक्रम आज से शुरू हो गया है। इस क्रम में आज जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने दून चिकित्सालय के नये ओपीडी भवन में बने टीकाकरण कक्ष में कोविड-19 वैक्सीन का टीका लगवाया। उन्होंने बताया कि यह वैक्सीन पूर्ण रूप से सुरक्षित है तथा फ्रंटलाईन वर्कर्स को टीका लगवाये जाने का आह्वान किया। उन्होनंे बताया कि इस द्वितीय चरण के टीकाकरण में लगभग 15 हजार फ्रंटलाईन वर्कर्स को आगामी 10 दिनों में टीका लगवाया जाना है, जिसके तहत् राजस्व कर्मियों, पुलिस, पीआरडी, होमगार्ड के साथ ही स्वच्छता कार्मिकों एवं पंचायत कार्मिकों का टीकाकरण होगा। जिलाधिकारी ने टीकाकरण के उपरान्त आधे घण्टे तक आबर्जरवेशन कक्ष में बिताए तथा उन्हें इस दौरान किसी प्रकार की परेशानी नहीं हुई। उन्होंने सभी फ्रंटलाईन वर्कर्स को निर्धारित समय में टीका लगवाने का अनुरोध किया, इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ अनूप कुमार डिमरी, सर्विलांस नोडल अधिकारी डाॅ राजीव दीक्षित तथा प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डाॅ एनएस खत्री आदि उपस्थित थे।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग