ऋषिकेश में कोविड-19 के नियमों की उड़ रही धज्जियां

ऋषिकेश। साप्ताहिक बंदी पर तीर्थनगरी ऋषिकेश के मुख्य बाजार सजने शुरू हो गए हैं। स्थानीय व्यापारी कोविड-19 के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं। क्षेत्ररोड, मुखर्जी मार्ग, तिलकरोड, रेलवे रोड आदि जगहों पर कपड़े, पुस्तक, जूते आदि की दुकानें खुलेआम संचालित हो रही हैं। लेकिन जिम्मेदार विभाग इस ओर कार्रवाई करने के बजाय चुप्पी साधे हुए हैं। कोविड-19 दृष्टिगत जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव के आदेश से तीर्थनगरी में साप्ताहिक बंदी पर आपातकालीन सेवाओं को छोड़ अन्य दुकाने बंद करने के सख्त निर्देश थे। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लानी थी। कुछ दिनों तक तीर्थनगरी में साप्ताहिक बंदी का पूरी तरह से पालन किया गया, लेकिन जैसे ही तीर्थनगरी के अस्पतालों में कोरोना की वैक्सीन लगने शुरू हुए वैसे ही जिम्मेदार अधिकारी भी लापरवाह हो गए हैं।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

घरों के आस-पास चहचहाने वाली गौरैया विलुप्ति के कगार पर