बाढ़ से लापता हुए लोगों की संख्या बढ़कर 202 हुई, प्रशासन ने 96 नामों की सूची जारी की

देहरादून। उत्तराखंड में ऋषिगंगा में आई बाढ़ से लापता हुए लोगों की संख्या बढ़कर 202 तक हो गई है। इन लापता लोगों में से जिला प्रशासन ने 95 नामों की सूची जारी कर दी है। राहत और बचाव कार्य के दौरान चमोली जिला पुलिस ने अब तक 26 शव मिलने की पुष्टि की है। वहीं, सोमवार को रैणी और तपोवन प्रभावित क्षेत्र में पूरे दिन वीआईपी मूवमेंट होता रहा। आलम यह था कि सुबह से ही प्रशासन वीआईपी की आगवानी और उनको ब्रीफ करने में जुटा रहा। केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह, शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, सांसद तीरथ सिंह रावत, जिला प्रभारी मंत्री डा. धन सिंह रावत, विधायक महेंद्र भट्ट, विधायक सुरेंद्र सिंह नेगी और शाम को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया। इसके अलावा कुछ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं। सभी ने प्रभावितों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग