डीएम ने ली 20 सूत्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक

देहरादून। जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जिला योजना एवं 20 सूत्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने जिला योजना संतृत्प सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिला योजना के तहत् प्राप्त धनराशि हर हाल में 20 फरवरी तक व्यय करना सुनिश्चित करें। उन्होंने लो.नि.वि, उरेडा, सिंचाई एवं जिला पंचायतराज विभाग के अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि निर्धारित अवधि में धनराशि व्यय करना सुनिश्चित करें। उन्होनंे चेतावनी देते हुए कहा कि निर्धारित तिथि 20 फरवरी तक प्राप्त धनराशि व्यय न करने की स्थिति में सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए प्रतिकूल प्रविष्टियां दर्ज की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि जो विभाग 20 सूत्रीय कार्यक्रमों में ‘ए’ श्रणी में हैं वे ‘ए’ श्रेणी में बने रहें तथा जो विभाग ‘बी’ श्रेणी में हैं वे प्रगति बढाते हुए ‘ए’ श्रेणी में आने का प्रयास करें। उन्होनें सभी विभागों के अधिकारियों केा निर्देश देते हुए कहा कि धनराशि व्यय करने में मार्च माह का इन्तजार ना करें, बल्कि विभिन्न योजना के पूर्ण हो चुके कार्यों का सम्बन्धित को भुगतान करना सुनिश्चित करें। उन्होंने जल निगम, जल संस्थान, वन विभाग, लघु सिंचाई, नलकूप खण्ड, एलोपैथ, होम्योपैथ, सामुदायिक विकास, माध्यमिक शिक्षा, कृषि, उद्यान, पशुपालन विभाग, दुग्ध विकास, गन्ना, रेशम, युवाकल्याण, खेलकूद, अर्थ एवं संख्या, सूचना, सेवायोजन विभाग आदि विभागों को शेष धनराशि का तत्काल व्यय करने के निर्देश दिए।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग