संस्कृति परिषद उपाध्यक्ष घनानंद का कार्यकाल दो साल बढ़ाया

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड संस्कृति, साहित्य एवं कला परिषद में नामित उपाध्यक्ष घनानंद का कार्यकाल दो साल के लिए और बढ़ा दिया है। मुख्यमंत्री ने परिषद का गठन करते हुए उनका कार्यकाल 8 नवंबर, 2023 तक बढ़ाने पर सहमति देते हुए परिषद की संचालन के लिए नियमावली में इसका प्राविधान को मंजूरी दी है। परिषद के उपाध्यक्ष का दो वर्षीय कार्यकाल 29 दिसंबर, 20 को पूरा गया था। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कालू सिद्ध मंदिर परिसर का सौंदर्यीकरण करने के लिए 48.05 लाख की वित्तीय सहमति दे दी है। मुख्यमंत्री ने इसकी घोषणा की थी। विधानसभा रुड़की में मालवीय चैक से रेलवे स्टेशन तक बीएम-एसडीबीसी द्वारा सड़क निर्माण व जल भराव की समस्या को दूर करने के लिए 1.28 करोड़ की स्वीकृति दी गई है। मुख्यमंत्री की घोषणा के क्रम में यह कार्य किया जाएगा। मुख्यमंत्री की घोषणा के क्रम में विधानसभा झबरेड़ा के अंतर्गत रुड़की-लाठरदेवा-झबरेड़ा मोटर मार्ग के चैड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण कार्य के लिए मुख्यमंत्री ने 3.76 करोड़ की वित्तीय मंजूरी दी है। प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक 20 फरवरी को प्रस्तावित की गई है। बैठक में मुख्यमंत्री प्रतिभाग करेंगे।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

सहकारी बैंक भर्ती घोटाले पर राजभवन की खामोशी चिंताजनकः मोर्चा