रतन टाटा को भारत रत्न दिए जाने की मांग

देहरादून। देश के मशहूर उद्योगपति और टाटा ग्रुप के प्रमुख रतन टाटा को भारत रत्न देने की सोशल मीडिया पर जबरदस्त मांग उठी है। सोशल मीडिया पर इस मांग को उठाने वाले डॉ विवेक बिंद्रा ने रतन टाटा के जीवन पर बनाई गई अपनी एक वीडियो को ट्वीट किया। वीडियो के साथ ट्वीट में लिखा गया कि भारत के प्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा को हम भारत रत्न दिए जाने की मांग करते हैं। शेयर करने के कुछ समय बाद ही ट्वीटर पर ट्रेंड करने लगा। देश की सेवा के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले ये रतन टाटा का जादू ही है जो ट्वीटर पर डॉ विवेक बिंद्रा द्वारा लॉन्च की गई इस मुहिम में देशभर से लोग बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। उस ट्वीट को अब तक 223 रीट्वीट, 2888 लाइक और 272 कोट्स ट्वीट मिल चुके हैं। गौरतलब है कि शुक्रवार सवेरे ही अपने यूट्यूब चैनल (ड़ॉ विवेक बिंद्रा) पर रतन टाटा के जीवन पर ड़ॉ बिंद्रा ने एक वीडियो लॉन्च किया। रिलीज होते ही इस वीडियो को लोगों ने खूब पसंद किया। करीब 29 मिनट लंबें इस वीडियो में रतन टाटा के जीवनकाल से जुड़ी कई अनसुनी बातों को बताया गया है जिसे लोग खूब सराहा रहे हैं। इसवीडियो को लॉन्च के मात्र कुछ ही घंटो में 498,090 व्यूज और 11,704 कमेंट मिल चुके हैं।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग