बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस होने से मिलेगा कंपनी को लाभ

देहरादूना। बीएसई तथा एनएसई में सूचीबद्ध बिगब्लॉक कन्स्ट्रक्शन लिमिटेड, बिल्डिंग मटेरियल्स के अग्रणी निर्माता हैं जिसमें एएसी (ऑटोक्लेवड एरिएटेड कॉन्क्रीट) ब्लॉक्स (फ्लाय ऐश ब्रिक्स) भी शामिल हैं। पूर्व में कम्पनी ने बीएसई को यह सूचना दी थी कि, कम्पनी ने अपनी सब्सिडियरी-एमध्एस. स्टारबिगब्लॉक बिल्डिंग मटेरियल प्राइवेट लिमिटेड, की प्रोडक्शन कैपेसिटी को 25 प्रतिशत विस्तार देते हुए सफलतापूर्वक अपना प्लांट एक्सपांशन समय से पहले पूरा कर लिया है। प्लान्ट अब अपनी पूर्ण क्षमता का उपयोग करते हुए कार्यरत है। कम्पनी अब बड़े बिजनेस प्रस्ताव और योजनाओं की घोषणा करने की ओर अग्रसर है। मार्केट रिपोर्ट के अनुसार यह गौरतलब है कि बिगब्लॉक बड़े और महत्वपूर्ण एक्सपांशन और अधिग्रहण योजना की घोषणा करेगी। इसके पूर्व, बिगब्लॉक कन्स्ट्रक्शन के प्रमोटर्स ने शेयरहोल्डिंग को धीरे धीरे अधिग्रहण के जरिये बढाया था और वे अब भी ओपन मार्केट के जरिये शेयरहोल्डिंग को बढ़ाने की ओर कदम बढ़ा रहे हैं। साथ ही बॉर्सेस (सराफाध्विदेशी मुद्रा) को वे अपने इरादों की सूचना दे चुके हैं। यह कदम कम्पनी में प्रमोटर्स के विश्वास को दर्शाता है। बिगब्लॉक के पास गुजरात में अत्याधुनिक, अल्ट्रामॉर्डन, एनवायरमेंट फ्रेंडली मेन्युफेक्चरिंग सुविधाएं हैं, जहां वे राख (ऐश) का उपयोग कच्चे माल के तौर पर कर रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इसके निर्माण में न केवल कम एनर्जी कन्ज्यूम होती है बल्कि बिजली की लागत में भी बचत होती है और यह कार्बन क्रेडिट्स भी पाता है।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग