दर्जनों युवाओं ने थामा आम आदमी पार्टी का दामन

हरिद्वार। महर्षि वाल्मीकि धर्मशाला घासमंडी ज्वालापुर में वरिष्ठ नेता राकेश लोहाट के नेतृत्व में दिल्ली सरकार के कार्यो एवम अरविंद केजरीवाल की नीतियों से प्रभावित होकर सेकड़ो युवाओं ने आप की सदस्यता ली। सभा की अध्यक्षता राकेश लोहाट ने की एवम संचालन अनिल सती ने किया। इस अवसर पर प्रदेश उपाद्यक्ष ओ पी मिश्रा, सेक्टर इंचार्ज नवीन मारया, हेमा भण्डारी, संघठन मंत्री सुजीत गुप्ता, अनूप मेहता, संजू नारंग, डॉ अंकुर बागड़ी और अर्जुन सिंह की उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रदेश उपाद्यक्ष ओ पी मिश्रा एवं प्रदेश सह सचिव मनोज दिवेदी ने सभी नए सदस्यों को पार्टी से जुड़ने पर बधाई दी एवम कहा की आज बीजेपी और कांग्रेस से जनता त्रस्त है और आप मे अपना विकल्प देख रही है पूरे प्रदेश में आप का जनाधार तेजी से बढ़ रहा है। पूर्व जिलाध्यक्ष हेमा भण्डारी ने कहा की डबल इंजन सरकार हर मोर्चे पर असफल साबित हुई है। कांग्रेस डूबता जहाज है। कई धड़ो में बट चुकी कांग्रेस ने आप के आगे घुटने टेक दिए है। आगामी चुनाव बीजेपी और आप के बीच होगा। वरिष्ठ नेता राकेश लोहाट ने कहा की जल्द ही कई और युवा पार्टी की सदस्यता लेंगे। सदस्यता लेने वालों में अनिल तेश्वर, अंकित सूद, विक्की, मनीष, अजय, सुनील कांगड़ा, गोविंदा, लोकेश, आशु लोहाट,आदर्श लोहाट, रजनीश, पंकज, दीपू, विकास, अजीत, रणवीर बिरला आदि कई लोगो ने सदस्यता ली।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

सहकारी बैंक भर्ती घोटाले पर राजभवन की खामोशी चिंताजनकः मोर्चा