कुंभ का आयोजन परंपरा के मुताबिक ही किया जाएगाः सीएम

देहरादून। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा है कि कुंभ का आयोजन परंपरा के मुताबिक ही किया जाएगा। इसके लिए सरकार साधु संतों से बातचीत कर रही है, जल्द कुंभ की एसओपी जारी कर दी जाएगी। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि कुंभ का स्वरूप तय करने के लिए कैबिनेट ने उन्हें अधिकृत तो किया है लेकिन फिर भी इसका फैसला सामुहिक रूप से कैबिनेट ही करेगी। उन्होंने कहा कि कुंभ का आयोजन पूरी परंपरा के अनुसार ही होगा, सरकार ने इसके लिए जरूरी इंतजाम कर लिए हैं। कुंभ आयोजन को लेकर साधु संतों का पूरा सहयोग मिल रहा है, सरकार साधु संतों के लगातार सम्पर्क में है। बातचीत के बाद जल्द ही कुंभ की एसओपी जारी कर दी जाएगी। कुंभ का आयोजन होगा यह बात तय है।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

घरों के आस-पास चहचहाने वाली गौरैया विलुप्ति के कगार पर