टाटा नेक्सॉन ईवी समूचे उत्तरी क्षेत्र की बनी पसंदीदा कार

देहरादून। टाटा नेक्सॉन ईवी ने पूरे भारत में अपनी मौजूदगी का विस्तार करना जारी रखा है, और इसने भारत के उत्तरी क्षेत्र में अच्छी वृद्धि दर्ज की है। जनवरी 2020 में अपने लॉन्च के बाद से कंपनी ने उत्तर भारत में अपने परिमाण में 300 प्रतिशत से ज्यादा वृद्धि दर्ज की है और बाजार में 64 प्रतिशत की हिस्सेदारी पाई है (अभी तक वित्तीय वर्ष 2021)। इस कार को दिल्ली, राजस्थान, चंडीगढ़, हरियाणा, पंजाब, यूपी और उत्तरखण्ड के 14 शहरों में अधिकतम स्वीकार्यता मिल रही है। यह कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी अपने डिजाइन, एक्सेसिबिलिटी, परफॉर्मेंस, टेक्नोलॉजी, और सबसे महत्वपूर्ण, परिचालन के कम खर्च के कारण पसंद की जा रही है। इस वृद्धि का श्रेय ईवी पर बढ़ती जागरूकता, चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के फैलाव, सरकारी की प्रोत्साहन देने वाली पहलों, ईवी से जुड़े मिथकों के टूटने और इस वाहन द्वारा प्रस्तुत किये जाने वाले स्पष्ट लाभों को जाता है। टाटा नेक्सॉेन ईवी की लगातार वृद्धि और उसे पसंद किये जाने पर टिप्पणी करते हुए टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक व्हीकल बिजनेस यूनिट में सेल्स, मार्केटिंग और कस्टमर केयर के हेड रमेश दोराइराजन ने कहा, ‘‘नेक्सॉन ईवी हमारे लिये इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में एक गेम-चेंजिंग प्रोडक्ट रही है। पिछले वर्ष इसके लॉन्च के बाद से ही इसे ग्राहकों और उद्योग ने समान रूप से सराहा है। अपने आकर्षक परफॉर्मेंस, शून्य उत्सर्जन के साथ कनेक्टेड ड्राइव के अनुभव और किफायती मूल्य के कारण नेक्सॉीन ईवी ने भारत में सर्वश्रेष्ठ बिक्री वाले इलेक्ट्रिक वाहन के तौर पर अपनी जगह बनाई है। विभिन्न क्षेत्रों में स्थायी और दिखने वाली वृद्धि के साथ यह ईवी देश की कई राज्य सरकारों की पसंदीदा कार भी बन गया है।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग