विनोद गिरी महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित की

ऋषिकेशा। जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय महामंत्री व बाल योगी संत विनोद गिरी महाराज के ब्रह्मलीन होने के बाद आज उनके हरिपुर कला स्थित अमीरगिरी धाम आश्रम में श्रद्धांजलि सभा एवं षोडशी भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कार्यक्रम में पहुंचकर ब्रह्मलीन विनोद गिरी महाराज को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि महाराज जी उनका जीवन “सर्वे भवंतु सुखिनः सर्वे संतु निरामया” पर आधारित रहा। इस अवसर पर संत महंतों के सानिध्य में आश्रम के उत्तराधिकारी के रूप में राधागिरी जी को कंठी चादर पहनाकर गद्दी पर बिठाया गया। अवगत है कि जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय महामंत्री व बालयोगी संत विनोद गिरि महाराज 29 जनवरी को देर शाम ब्रह्मलीन हो गए थे।संत विनोद गिरि जी ने 1989 में हरिपुरकलां में अपने गुरु बाबा अमीर गिरि की स्मृति में अमीर गिरी धाम आश्रम की स्थापना की। तब से वह हरिपुर कला में रहकर निरंतर जन सेवा में जुटे रहे। वह हर दिन सैकड़ों संन्यासियों को भोजन करवाते थे। इस अवसर पर विधानसभाध्यक्ष ने कहा कि ब्रह्मलीन श्रीमहंत विनोद गिरी महाराज अपने संत जीवन में त्याग की प्रतिमूर्ति थे, उनका जाना संत समाज के लिए निश्चित रूप से अपूरणीय क्षति है। उन्होंने सदैव गरीब और असहाय लोगों की सहायता कर मानव सेवा की। श्री अग्रवाल ने कहा कि राष्ट्र कल्याण में उनके अहम योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। कोरोना काल में उनके द्वारा की गई मानव सेवा का संपूर्ण समाज साक्षी है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय संगठन मंत्री पद पर रहते हुए उन्होंने अखाड़े की परंपराओं का निर्वहन करते हुए सच्चे मन से संतों की मान मर्यादाओं के अनुरूप कार्य किया, वे हमेशा गौ सेवा एवं गंगा सेवा के लिए तत्पर रहे। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आश्रम की गद्दी पर राधागिरी जी को आसीन किया गया है नए उत्तराधिकारी के रूप में वो आश्रम के सैद्धांतिक परंपरा को आगे बढ़ाते हुए ब्रह्मलीन विनोद गिरी जी महाराज के सिद्धांतों का पालन करते हुए आश्रम के कार्यों को पूरी कर्तव्यनिष्ठा से आगे बढ़ाएंगे। जिसके लिए विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर हरिपुर कला की प्रधान गीतांजलि जखमोला, पूर्व प्रधान सत्येंद्र धमांदा, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य शिवानी भट्ट, जिला पंचायत सदस्य दिव्या बेलवाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य पंकज पाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य मुकेश गौनियाल, वेद ग्वाडी, राजपाल नेगी, विनोद भट्ट, सुरेंद्र रयाल, मनोज जखमोला, अंकित बिजलवान, चंद्रकला बेलवाल सहित कई संख्या में संत समाज मौजूद था।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग