Wednesday, 3 February 2021
मुख्यमंत्री की घोषणाएं केवल जुमलाः रविंद्र सिंह आनंद
देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की घोषणाएं पूरी कराने में प्रदेश के नौकरशाह नाकाम साबित हो रहे हैं। कोरोना के चलते राज्य की विकास योजनाओं पर लगे ब्रेक का असर सीएम घोषणाओं में भी पड़ा है। यह कहना है आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रविंद्र सिंह आनंद का उन्होंने कहा कि स्थिति ये है कि मुख्यमंत्री की 2266 में सिर्फ 1300 योजनाओं पर ही काम चल रहा है। 549 में काम तो शुरू हो चुका है, लेकिन इस वित्तीय वर्ष तक इनका पूरा हो पाना बेहद मुश्किल है। स्थिति ये है कि सीएम घोषणा की 381 योजनाओं में अब तक काम शुरू नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने 18 मार्च 2017 से 9 नवंबर 2020 तक 2266 विकास योजनाओं की घोषणा की है। इसमें सिर्फ 1300 विकास योजनाओं पर ही काम शुरू हो पाया है। मगर 549 योजनाओं पर अबतक काम पूरा नहीं हो पाया है। इन योजनाओं पर कोरोना के चलते लगा ब्रेक काफी असर डाल रहा है। इसके चलते इस वित्तीय वर्ष तक प्रशासनिक अधिकारियों का इन विकास कार्यों को पूरा कर पाना मुश्किल लग रहा है। स्थिति यह है कि राज्य में सीएम की घोषणा के 381 काम अबतक शुरू नहीं हो पाए हैं। इस प्रकार देखा जाए तो लोक निर्माण विभाग के 178, सिंचाई विभाग के 51, शहरी विकास विभाग के 47, अल्पसंख्यक कल्याण की 25 योजनाओं पर अबतक काम शुरू नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा की त्रिवेंद्र सरकार सिर्फ जुमला सरकार है और घोषणाओं के नाम पर जुमले देना इन की पुरानी आदत है उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा की इसका असर आगामी विधानसभा चुनाव पर सांप देखने को मिलेगा क्योंकि जीरो वर्क मुख्यमंत्री से लोग बहुत नाराज हैं।
Featured Post
चारधाम यात्राः एक माह में 16 लाख से अधिक तीर्थयात्री उत्तराखंड पहुंच चुके
देहरादून,गढ़ संवेदना न्यूज। अन्य सालों के मुकाबले इस साल भारी संख्या में यात्री एवं श्रद्धालु चार धाम यात्रा पर आ रहे हैं। 1 माह में यात्रि...

-
-आरटीआई को पेशा बना चुके दलालों से तंग आ चुकी है जनता -जिनका जन सरोकार से कोई नाता नहीं, उन्होंने भी बना लिया कमाई का जरिया -इनका आर्थिक ...
-
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घोषणा की है कि अगले वर्ष से तीलू रौतेली पुरस्कार एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री पुरस्कार की धनराशि बढ़ाकर...
-
-कर्नल कोठियाल से 25000 लेकर सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी का भेजा कॉल लेटर, कर्नल कोठियाल ने कहा, युवाओं के हक के लिए अब बनूंगा चौकीदार -48 घ...