देहरा पब्लिक इंटर कॉलेज बंजारावाला में पर्यावरण संरक्षण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

देहरादूना। देहरा पब्लिक इंटर कॉलेज बंजारावाला, केदारनगर महानगर देहरादून में पर्यावरण गतिविधि कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कॉलेज के कक्षा 9 से 12 तक के सभी विद्यार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम के संयोजक एवम् केदार नगर पर्यावरण संयोजक जगदम्बा नौटियाल द्वारा ईको ब्रिक बनाए जाने हेतु प्रयोगात्मक रूप से बताया गया। महानगर पर्यावरण संयोजक डां. भवतोष शर्मा ने पर्यावरण को बचाने हेतु अपने घर से ही शुरुआत करने का आवाहन किया। उन्होंने अखिल भारतीय पर्यावरण प्रतियोगिता हेतु विद्यालय एवम् विद्यार्थी पंजीकरण के पश्चात उसमें भाग लेने पर विस्तार से बताया। विद्यार्थी पंजीकरण की अंतिम तिथि 28 फरवरी है। यह प्रतियोगिता 1 मार्च से 31 मार्च के मध्य ऑनलाइन आयोजित होगी, जिसमें विद्यार्थी अपनी सुविधानुसार समय निकाल कर प्रतिभाग कर सकेंगे। साथ ही साथ हरिद्वार कुंभ के लिए घर घर कुंभ हेतु हर घर से एक एक कपड़े का थैला एवम् एक एक इको ब्रिक को बनाकर विद्यालय में जमा करने को कहा। महानगर पर्यावरण सोशल मीडिया प्रमुख श्री रमेश रावत ने पर्यावरण को बचाने में मीडिया की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा हर विद्यार्थी से पर्यावरण हेतु कार्य करने एवम् अपने काम को सोशल मीडिया के द्वारा प्रचारित व प्रसारित करने को कहा जिससे सभी पर्यावरण हेतु जागरूक हो सकेंगे। विद्यालय के प्रधानाचार्य एमएस राठौर ने पर्यावरण संरक्षण कार्य करने के लिए सभी विद्यार्थियों से आह्वान किया। कार्यक्रम में नगर संघचालक कृष्णानंद भट्ट, विनोद पुंडीर, सुशील थपलियाल, आयुष ध्यानी सहित विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। विद्यालय की बहन प्रकृति, लक्ष्मी बौंथियाल, हिमांशु आर्य, सुधीर मल्कोटी, आस्था ठाकुर आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे एवम् सहयोग प्रदान किया।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग