अपर मेलाधिकारी ने कुंभ मेला कार्यों की प्रगति की समीक्षा की

हरिद्वार। कुंभ को दिव्य, भव्य, कोविड से सुरक्षित बनाने और श्रद्धालुओं की बेहतर सुविधा के लिए अपर मेलाधिकारी डा ललित नारायण मिश्र ने आज सीसीआर स्थित मेला नियंत्रण भवन के अपने कक्ष में कुंभ मेले के विभिन्न सेक्टर मजिस्ट्रेट व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यों के प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने मेला क्षेत्र के सभी सेक्टरों में बिजली, पानी, शौचालय व साफ सफाई के व्यवस्था की निगरानी करने का निर्देश सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को दिया। उन्होंने कुंभ में लगने वाले टेंट में भी उपलब्ध व्यवस्था की निगरानी कर हर दिन की प्रगति रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। कहा कि कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधाएं मुहैया कराने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है इसलिए व्यवस्था में कतई कोई ढिलाई नहीं होनी चाहिए। जो कमियां हो उनको तत्काल संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर दूर कराएं। बैठक में सेक्टर मजिस्ट्रेट अजय वीर, योगेश मेहरा, मायादत्त जोशी, प्रेमलाल के अलावा अमित कुमार आदि मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग