एसएसपी के किया थाने का वार्षिक निरीक्षण

देहरादून। एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने क्लेमनटाउन थाना का वार्षिक निरीक्षण किया। उन्होंने रिकॉर्ड की जांच पड़ताल भी की और पुलिस अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि शस्त्र के संबंध में सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को अच्छी जानकारी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारियों की दो माह में दो बार सरप्राइस रोल कॉल करें। जिसमें सभी कर्मचारियों की उपस्थिति कितने समय में थाने में रही, एक रजिस्टर में अंकित करें। यह ड्रिल भविष्य में किसी भी घटना के घटित होने के बाद पुलिस का रिस्पांस टाइम बेहतर करने में सहायक होगी। एसएसपी ने थाने पर लंबित मुकदमों के संबंध में सही कार्रवाई कर समय से निस्तारण किए जाने के लिए निर्देशित किया। इसके बाद साफ-सफाई संतोषजनक पाई सीसीटीएनएस में की एंट्री सही पाई गई। उन्होंने कहा कि पोर्टल के माध्यम से थाने पर आने वाली शिकायतों का जल्द निस्तारण किया जाए। इसके अलावा लंबित मामलों के संबंध में टीम बनाकर जल्द निस्तारण कार्रवाई अमल में लाई जाने के निर्देश दिए गए। एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि क्षेत्राधिकारी सदर और थानाध्यक्ष क्लेमेंटाउन को निर्देशित किया कि थाने में सभी कर्मचारियों की दो माह में दो बार सरप्राइस रोल कॉल करें। जिसमें सभी कर्मचारियों की उपस्थिति कितने समय में थाने में हो जाती हैं, एक रजिस्टर में अंकित करें। साथ ही रात की ड्यूटी में किसी भी कर्मचारी और अधिकारियों के द्वारा लापरवाही न बरती जाए।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग