निःशुल्क प्रशिक्षण के लिए प्रवेश किये जा रहे

अल्मोड़ा। क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी वाई0एस0 रावत ने बताया कि क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, अल्मोड़ा के सहयोग से कौशल एवं उद्यमिता मंत्रालय, भारत सरकार से मान्यता प्राप्त एन0एस0डी0सी0 प्रशिक्षण पार्टनर, प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र पवाॅर मार्केट, धारानौला, अल्मोड़ा में प्रस्तावित 02 जाॅब रोल में सिलाई मशीन आपरेटर मोबाईल फोन हार्डवेयर रिपेयर में निःशुल्क प्रशिक्षण हेतु प्रवेश किये जा रहे है। इस प्रवेश हेतु सिलाई मशीन आपरेटर अभ्यर्थी को 5वीं पास एवं मोबाईल फोन हार्डवेयर रिपेयर में प्रवेश हेतु हाईस्कूल उत्तीर्ण होना चाहिए। उन्होंने बताया कि 02 जाॅब रोल में प्रवेश हेतु आयु सीमा 15 से 45 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। जिसमें प्रवेश हेतु सीटों की संख्या समिति है। प्रशिक्षण की अवधि अधिकतम 90 दिन है। उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपने समस्त मूल शैक्षिक प्रमाण पत्रों, आधार कार्ड एवं फोटो के साथ दिनाॅंक दिनाॅंक 15 फरवरी, 2021 तक प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र, पवाॅर मार्केट, धारानौला, अल्मोड़ा में उपस्थित होकर प्रशिक्षण हेतु प्रवेश ले सकते है। इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी हेतु मोबाईल न0 9719532256, 8909485439 पर सम्पर्क कर सकते है। उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में कोई भी मार्ग व्यय देय नहीं होगा।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग