मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन ने आयोजित की वाद-विवाद प्रतियोगिता

देहरादून। मानवाधिकार एवम सामाजिक न्याय संगठन द्वारा घंटाघर स्थित पोस्ट आफिस के पास केप कोमोरिन इंस्टीट्यूट में प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयारी कर रहे छात्र एवम छात्राओं की बीच मानवाधिकार से संबंधित एवम बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान पर वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित किी गई। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मानवाधिकार एवम सामाजिक न्याय संगठन के चेयरमैन सचिन जैन, विशिष्ट अतिथि हरि भंडारी संयोजक जितेंद्र डंडोना उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को जागरूक करना और इन विषयों पर गहन चिंतन करके बदलाव लाना है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सचिन जैन ने अपने विचार रखते हुए कहा कि सबसे पहले आप सभी छात्रों को आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं और आप दिन प्रतिदिन इसी तरह अपने मेहनत से आगे बढ़े और सफलता के नए आयाम छुए। परिश्रम ही सफलता की पहली सीढ़ी है। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि हरि भंडारी ने बच्चों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि आपसी सूझबूझ और समझदारी से हर व्यक्ति काम ले तो बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, कन्या भ्रूण हत्या इस तरह के अभियान की भविष्य में कोई जरूरत नहीं होगी। हमें मिलकर आपस में सामंजस्य बिठाकर घर परिवार और देश आगे बढ़ाना है। इस अवसर पर संस्था की प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन ने बच्चों के मनोबल को देखते हुए और उनके द्वारा वाद विवाद में रखे गए विचारों की भूरि-भूरि प्रशंसा की और कहा कि ये हमारे देश का भविष्य हैं। युवा शक्ति के कंधों पर ही देश के भविष्य की बागडोर है वही देश को आगे ले जाने का कार्य करेंगे और सही मार्ग प्रशस्त करेंगे, ऐसी उम्मीद करती हूं। हम निरंतर बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए संस्था के माध्यम से कार्य कर रहे हैं और हमेशा उनके साथ खड़े रहेंगे। कानूनी सलाहकार राजकुमार तिवारी ने भी अपने विचार रखे और बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग