Tuesday, 2 February 2021
चाय बागान में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, शरीर पर चोट के निशान
देहरादून। राजधानी के बसंत विहार इलाके में चाय बागान में युवक का शव क्षत-विक्षत हालत में पेड़ से लटका मिला है। शव देखकर लोगों में सनसनी फैल गई। मामले में पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। प्रथम दृष्टया मामला प्रेस प्रसंग से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। बताया जा रहा है कि युवक चार दिन से घर से लापता था।
मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह बसंत विहार क्षेत्र में चाय बागान में एक 19 साल के लड़के का शव मिला। शव क्षत-विक्षत अवस्था में पेड़ से लटका हुआ था। पुलिस के अनुसार, युवक के शरीर में चोट के कई निशान हैं। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम जांच पड़ताल में जुट गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अभी मामला आत्महत्या का लग रहा है। पोस्टमॉर्टम के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। पुलिस को ये भी जानकारी मिली है कि युवक पिछले चार दिन से लापता था। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बुरी हालत में पेड़ से लटके हुए युवक के शरीर पर चोट पर कई निशान मिले हैं। पुलिस मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़कर भी मान रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि युवक शिमला बाईपास रोड स्थित नयागांव पेलियो का रहने वाला था। उसकी पहचान सुमित कश्यप के रुप में हुई। फिलहाल इस मामले में थाना बसंत विहार पुलिस सभी तरह के पहलुओं की जांच पड़ताल में जुटी है. शव को पंचनामा भर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
Featured Post
चारधाम यात्राः एक माह में 16 लाख से अधिक तीर्थयात्री उत्तराखंड पहुंच चुके
देहरादून,गढ़ संवेदना न्यूज। अन्य सालों के मुकाबले इस साल भारी संख्या में यात्री एवं श्रद्धालु चार धाम यात्रा पर आ रहे हैं। 1 माह में यात्रि...

-
-आरटीआई को पेशा बना चुके दलालों से तंग आ चुकी है जनता -जिनका जन सरोकार से कोई नाता नहीं, उन्होंने भी बना लिया कमाई का जरिया -इनका आर्थिक ...
-
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घोषणा की है कि अगले वर्ष से तीलू रौतेली पुरस्कार एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री पुरस्कार की धनराशि बढ़ाकर...
-
-कर्नल कोठियाल से 25000 लेकर सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी का भेजा कॉल लेटर, कर्नल कोठियाल ने कहा, युवाओं के हक के लिए अब बनूंगा चौकीदार -48 घ...