नगर पालिका क्षेत्र में निर्माण श्रमिक का पंजीकरण सुनिश्चित किया जाएगाः अध्यक्ष

हरिद्वार। नगर पालिका परिषद शिवालिक नगर के वार्ड संख्या 13 में अध्यक्ष नगर पालिका राजीव शर्मा द्वारा उप जिलाधिकारी की उपस्थिति में नवोदय नगर के प्रस्तावित विकास कार्यों का निरीक्षण किया गया। मौके पर ही अध्यक्ष नगर पालिका राजीव शर्मा द्वारा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिए गए कि एक सप्ताह के अंदर सभी प्रस्तावित कार्यों के आगणन तैयार कर कार्यालय में प्रस्तुत किए जाएं। इस अवसर पर राष्ट्र हित एवं जन हित के संकल्प के साथ गठित ट्रस्ट “3क् फाउंडेशन “के अध्यक्ष अवनीश कुमार मिश्रा द्वारा अध्यक्ष नगर पालिका राजीव शर्मा एवं उप जिलाधिकारी को अपनी फाउंडेशन के उद्देश्यों से अवगत कराया गया ,तथा आग्रह किया कि वह भी अपने स्तर से निर्माण श्रमिकों के पंजीकरण कराने के लिए यथासंभव कार्रवाई करें। अध्यक्ष नगरपालिका राजीव शर्मा एवं उप जिलाधिकारी द्वारा इस संबंध में आश्वासन दिया गया कि नगर पालिका क्षेत्र में प्रत्येक निर्माण श्रमिक का पंजीकरण अवश्य सुनिश्चित किया जाएगा। नवोदय नगर के निवासियों द्वारा नवोदय नगर चैराहे के पास अतिक्रमण की समस्या को संज्ञान में लाया गया इस समस्या के समाधान के लिए उप जिलाधिकारी द्वारा ई ओ नगरपालिका को यह निर्देश दिए गए कि अपने स्तर से इन अतिक्रमणकारियों को एक सप्ताह का नोटिस देकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करे ।इस अवसर पर 3 फाउंडेशन के अध्यक्ष अवनीश कुमार मिश्रा ,कैलाश भंडारी, मदनेश कुमार मिश्रा, विनोद कुमार त्रिपाठी, मनोज कुमार शुक्ला, दीपक नौटियाल ,अशोक शर्मा , डा० पंकज सैनी,सुधीर मेहता धर्मेंद्र विश्नोई , पंकज शर्मा ,प्रदीप चंदेल सहित नवोदय नगर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग