महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया

देहरादून। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर असहाय जन कल्याण समिति के तत्वाधान में रीठा मंडी, देहरादून में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया। महिला वित्तीय सशक्तिकरण पर आधारित कार्यक्रम के दौरान उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने विभिन्न क्षेत्रों में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाली महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कोरोना काल में समाज के लिए अपनी सेवाएं देने वाले कोरोना योद्धाओं को भी सम्मानित किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि हमारे प्रदेश एवं देश की महिलाएं आज हर क्षेत्र में पुरूषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर अपनी ताकत का अहसास करवा रही है। वर्तमान दौर में महिलाओं ने अपनी ताकत को पहचान लिया है और काफी हद तक अपने अधिकारों के लिए लड़ना भी सीख लिया है।आजादी के आंदोलन से लेकर उत्तराखंड राज्य के आंदोलन में इस प्रदेश की महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।महिला शक्ति के बिना मानव जाति की कल्पना करना असंभव है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि महिलाओं का वास्तविक सशक्तिकरण तभी होगा जबकि वे उन्हें प्राप्त अधिकारों का लाभ उठा पाएं और साथ ही आर्थिक रूप से सशक्त हों।महिला सशक्तिकरण के लिये केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा अनेकों व्यवसायिक एवं घरेलू उद्योग के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाए जाने की दिशा में योजनाएं लागू की गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा महिला सशक्तिकरण एवं महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाए जाने पर विशेष रुप से जोर दिया जाता रहा है। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष बलवीर नौटियाल, कोषाध्यक्ष उर्मिला शर्मा, सूर्यकांत शर्मा, महासचिव राखी अग्रवाल, भाजपा के प्रदेश समिति के सदस्य सचिन गुप्ता, सेवा सिंह माठर, संजय अग्रवाल, अखिलेश अग्रवाल, मनोज खंडेलवाल, राजकुमारी चैहान, डॉ ओपी गुप्ता, पानो देवी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग