देहरादून में महिला बाइकर्स ने निकाली रैली

-बाइकरस ग्रुप रिबेल ने महिला राइडर्स का किया सम्मान देहरादून। पटेलनगर स्थित एक वेडिंग प्वाइंट में रिबेल ग्रुप द्वारा रॉयल इनफील्ड चलाकर देशभर में भ्रमण करने वाली अपनी मेंबर्स अनामिका वर्मा, शैली बालियान, ऋषिका शर्मा, आभा मेसी आदि का स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया गया ग्रुप अध्यक्ष ऋतुराज चतुर्वेदी के अनुसार यह महिलाएं समाज में महिलाओं में आत्मविश्वास जगाने के साथ ही महिला सशक्तिकरण हेतु लगातार प्रयासरत रहती हैं और रक्तदान जैसे सामाजिक कार्यों मैं भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सभी चुनौतियों का सामना करती है। कार्यक्रम मैं सामाजिक, राजनीतिक एवं पत्रकारिता क्षेत्र से जुड़े राजीव उनियाल ,नेहा शर्मा, प्रगति पंचोली, रेनू सकलानी, एडवोकेट लता राणा, डॉक्टर विमल पैन्यूली ,भूपेंद्र ठाकुर, नीता बालियान, कोमल आहूजा ने भी महिला सशक्तिकरण को लेकर अपने विचार रखे एवं रिबेल ग्रुप द्वारा कोरोना काल में किए गए गंभीर रोगियों को रक्तदान, मास्क, सैनिटाइजर, खाद्यान्न एवं भोजन वितरण जैसे सेवा कार्यों के लिए ग्रुप का साधुवाद व धन्यवाद किया। कार्यक्रम से पूर्व महिला राइडर्स ने बल्लूपुर चैक से घंटाघर, दिलाराम चैक, प्रिंस चैक, सहारनपुर चैक, निरंजनपुर होते हुए मनभावन वेडिंग प्वाइंट पटेल नगर तक बाइक रैली निकाली द्यरैली को सिद्धार्थ आहूजा झंडी दिखाकर रवाना किया। अभिनंदन कार्यक्रम में हर्षित चैहान, निशांत शर्मा, डॉ श्रीकांत विक्रांत राणा, शुभम सेनवाल, विक्रमजीत मान सहित दर्जनों रिबेल ग्रुप सदस्य उपस्थित रहे।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग