कोई भी विद्यालय शपथ पत्र के आधार पर प्रवेश नहीं लेगा

रुद्रपुर। मान्यता प्राप्त विद्यालय प्रबंधक संघ नगर इकाई रुद्रपुर की विजडम पब्लिक स्कूल में एक बैठक हुई जिस बैठक में निम्न बिंदुओं पर विचार विमर्श करते करते हुए सहमति बनी। वार्षिक परीक्षा का आयोजन सभी विद्यालयों में एक तिथि एक समय पर सम्पन होगा। कोई भी विद्यालय शपथ पत्र के आधार पर प्रवेश नहीं लेगा प्रवेश के समय छात्र-छात्राओं की टी.सी. अनिवार्य होगी। सभी छात्र छात्राओं को वर्तमान सत्र एवं वर्तमान कक्षा की फीस जमा करनी होगी फीस जमा नहीं होने पर छात्र छात्राओं को परीक्षा में बैठने का मौका नहीं दिया जाएगा। राम प्रकाश गुप्ता ने कहा नया सत्र 1 जुलाई 2021 से प्रारंभ होगा एवं प्रत्येक छात्र छात्राओं को फीस जमा करनी पड़ेगी।उसके पश्चात नगर इकाई के सदस्यों को सदस्यता प्रमाण पत्र वितरित किया गया। बैठक में जिला महामंत्री सत्य प्रकाश चैहान जिला कोषाध्यक्ष गोपाल सिंह पटवाल जिला मीडिया प्रभारी अक्षय गहलोत जिला मंत्री हेमलाल अधिकारी नगर अध्यक्ष देवाशीष मंडल नगर महामंत्री संजय कुमार पाल सेक्टर इंचार्ज भूपेंद्र चैहान सुमित राय अनंत रामपाल मुकेश चंद दिनेश दीपक दिलीप अधिकारी इंद्रजीत पाल शमा परवीन, संदीपनी सरकार परिमल राय भीष्म देव जयसवाल इत्यादि लोग उपस्थित थे।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

सहकारी बैंक भर्ती घोटाले पर राजभवन की खामोशी चिंताजनकः मोर्चा