कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से करवाया जा रहा पालन

खटीमा। राज्य सरकार की ओर से जारी नई कोरोना गाइडलाइन को लेकर प्रशासन सख्त नजर आ रहा है। खटीमा के नेपाल से लगी सीमा पर पुलिस टीम द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस द्वारा कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही उत्तराखंड प्रवासियों को 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन किया जा रहा है। कोरोना महामारी की दूसरी लहर जानलेवा साबित हो रही है। कोरोना को लेकर प्रशासन सख्त है। चंपावत जनपद के टनकपुर में प्रशासन लगातार कोरोना नियमों का पालन कराने और कोरोना रोकथाम के लिए अलर्ट मोड में है। प्रवासियों को देखने के अलावा सड़क पर चलने वाले लोगों और वाहनों पर भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है। टनकपुर एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने बताया कि दूसरे राज्यों से उत्तराखंड और उनके जिले में जो लोग आ रहे हैं। उनके लिए शासन की गाइडलाइन के मुताबिक देहरादून स्मार्ट सिटी पर उपलब्ध फॉर्म को भरना होगा। साथ ही 72 घंटे पहले की कोविड-19 की निगेटिव रिपोर्ट लानी होगी। उनके द्वारा जगबूड़ा बॉर्डर और नेपाल बॉर्डर पर चेकिंग की जा रही है। साथ ही दूसरे राज्यों से आने वाले प्रवासियों को 14 दिन तक होम क्वारंटाइन किया जा रहा है।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग