Thursday, 15 April 2021

टीकाकरण कार्य का किया निरीक्षण

देहरादून, आजखबर। गांधीग्राम के स्वास्थ्य केंद्र में क्षेत्रीय पार्षद रजनी देवी के नेतृत्व में चल रहे टीकाकरण उत्सव का भारतीय जनता पार्टी महानगर के कोषाध्यक्ष लच्छू गुप्ता ने निरीक्षण किया। टीकाकरण के लिए आए हुए लोगों का मनोबल और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में वहां के स्टाफ का और हौसला बढ़ाया। इस मौके पर क्षेत्रीय पार्षद रजनी देवी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी संकट की इस घड़ी में अपनी जनता के साथ खड़ी है जिसके लिए आज गांधीग्राम में पहुंच कर वहां के लोगों का से कहा कि टीका लगवाने में कोई परेशानी या भ्रम न करें। इस मौके पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व महानगर अध्यक्ष राजकुमार तिवारी, सोनू, बाबू राम, डा. वसीम दानिश, डॉक्टर मोहम्मद मुस्ताक, हेल्थ मैनेजर शबीना खान, सोनिया, पूजा, मनविंदर पटवाल, चंद्रावत, गुंजन, रेशमा थपलियाल, निहारिका आर्य आदि उपस्थित रहे।

Featured Post

मुनस्यारी: उत्तराखंड का मिनी कश्मीर

मुनस्‍यारी: मुनस्‍यारी विशाल हिमालय की तलहटी पर स्थित उत्तराखंड का खूबसूरत हिल स्टेशन है। राज्य के पिथौरागढ़ जिले के अंतर्गत यह पहाड़ी गंतव...