Posts

Showing posts from May, 2021

उत्तराखंड में आठ जून तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू

देहरादून। उत्तराखंड में आठ जून तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है। अब सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे तक आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुलेंगी। वहीं, अब एक और पांच जून को परचून की दुकानें सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे तक खुलेंगी। वहीं, सिर्फ एक जून को स्टेशनरी की दुकानें भी खुलेंगी। यह जानकारी शासकीय प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने दी। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की रोकथाम के लिए प्रदेश में लागू कोविड कर्फ्यू की अवधि को चैथे चरण में आठ जून तक बढ़ा दिया गया है। इस बार इसमें आंशिक संशोधन किए गए हैं। प्रदेश में फल-सब्जी, मांस-मछली, दूध की दुकानें, बेकरी उत्पाद यूनिट अब सुबह आठ से दोपहर एक बजे तक खुली रहेंगी। अब तक यह समय सीमा सुबह आठ से 11 बजे तक थी। परचून की दुकानें एक और पांच जून को खुलेंगी। इस दौरान जरूरी वस्तुओं की खरीद को आवाजाही की छूट रहेगी। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने 10 मई को दोपहर एक बजे से 18 मई तक प्रथम चरण का कोविड कर्फ्यू लगाया था। द्वितीय चरण में इसकी अवधि 25 मई सुबह छह बजे तक बढ़ाई गई। तीसरे चरण में इस अवधि को एक जून सुबह छह बजे तक बढ़ाया ग

जिला चिकित्सालय में 500 एलपीएम के ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट को शीघ्र पूर्ण करने के दिए निर्देश

Image
टिहरी/देहरादून। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने जिला चिकित्सालय बौराड़ी का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने चिकित्सालय के आपातकालीन सेवा, आईसीयू, नवजात शिशु वार्ड जनरल ओपीडी, अस्थि रोग वार्ड का निरीक्षण किया। उन्होंने आईसीयू में भर्ती मरीजों का हाल-चाल जाना वहीं भर्ती मरीजों से भोजन, दवाएं, स्वास्थ्य परीक्षण को लेकर भी फीडबैक लिया। इसके उपरांत मुख्यमंत्री ने जिला चिकित्सालय में निर्माणाधीन 500 एलपीएम के ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट को एक सप्ताह में पूरा करने के निर्देश दिए। ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण कार्य पूरा होने पर यहां से 80 बैड के लिए ऑक्सीजन की आपूर्ति हो सकेगी। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि जिला चिकित्सालय केवल रेफर सेंटर न बना रहे इस हेतु उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जिला चिकित्सालय में आने वाले हर प्रकार के रोगी का उपचार सुनिश्चित किया जाए। इस अवसर पर कृषि मंत्री सुबोध उनियाल, प्रभारी मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, जिला पंचायत अध्यक्षा सोना सजवाण, विधायक टिहरी डॉ. धन सिंह नेगी, जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।

जल-जीवन मिशन की पेयजल परियोजना के कार्यों में तेजी लाने के मंत्री ने दिए निर्देश

Image
देहरादून। प्रदेश के पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने पेयजल विभाग के अधिकारियों की बैठक लेते हुए निर्देश दिए कि कोरोना के साथ विकास सम्बंधित कार्यों को प्राथमिकता दी जाए। जल-जीवन मिशन के अन्तर्गत विभिन्न पेयजल परियोजना कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये। विधानसभा में पेयजल विभाग के अधिकारियों की बैठक में निर्देश दिया कि पम्पिंग योजना को प्राथमिकता दिया जाए और युद्ध स्तर पर पेयजल योजनाओं को लागू किया जाए। जिसमें पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने निर्देश दिए कि समय पर समस्त डीपीआर तैयार कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में आॅनलाइन बैठक को महत्व दिया जाए और आवश्यकता पड़ने पर पेयजल योजना से सम्बन्धित डीपीआर को घर बैठकर भी तैयार कर लिया जाए। इस अवसर प्रभारी सचिव पेयजल आर0 राजेश कुमार, प्रबन्ध निदेशक उदयराज, महाप्रबन्धक एस.के. शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

सीएम ने किया 95 करोड़ 73 लाख 78 हजार की 42 योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण

Image
टिहरी/देहरादून। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने टिहरी दौरे के दौरान टीएचडीसी हाइड्रो इंजीनियरिंग कालेज में कुल 95 करोड़ 73 लाख 78 हजार की लागत की कुल 42 योजनाओं का शिलान्यासध्लोकार्पण किया। जिसमे से 59 करोड़ 18 करोड़ 32 लाख की 21 योजनाओं का लोकार्पण व 36 करोड़ 55 लाख 46 हजार की 21 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है। लोकार्पित योजनाओं में लोनिवि की 5, सिंचाई की 4, आरईएस की 5, पीएमजीएसवाई की 5, पर्यटन विभाग की 2 योजनाएं शामिल है। वहीं शिलान्यास में लोनिवि की 4, आरईएस की 9, पीएमजीएसवाई की 01 व पेयजल निगम की 07 योजनाएं शामिल है। इसके उपरांत मुख्यमंत्री ने हाइड्रो इंजीनियरिंग कालेज से वर्चुल माध्यम से गढ़वाल मंडल विकास निगम के गेस्ट हाउस देवप्रयाग में बने 70 बैड के कोविड केयर सेंटर का लोकार्पण किया। इस कोविड केयर सेंटर से 53 हजार आबादी को कोविड उपचार के लिए लाभ मिल सकेगा। इस दौरान कृषि मंत्री सुबोध उनियाल, प्रभारी मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, विधायक टिहरी डॉ धन सिंह नेगी, विधायक घनसाली शक्ति लाल शाह, विधायक देवप्रयाग विनोद कंडारी, जिला पंचायत अध्यक्षा सोना सजवाण, जिलाधिकारी ईवा आशीष श्रीवास्तव, ए

प्रदेश में 1226 नए कोरोना संक्रमित मिले, 32 मरीजों की मौत

देहरादून। उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में 1226 नए कोरोना संक्रमित मिले वहीं, 32 मरीजों की मौत हुई है। प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 328338 हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक रविवार को 28923 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। 50 दिन के बाद प्रदेश में सबसे कम 1226 नए मरीज मिले हैं। नौ अप्रैल को 748 संक्रमित मामले सामने आए थे। बीते 24 घंटे में पिथौरागढ़ में 276, देहरादून में 241, हरिद्वार में 159, पौड़ी में 100, टिहरी में 94, ऊधमसिंह नगर में 89, चमोली में 87, नैनीताल में 59, रुद्रप्रयाग में 50, उत्तरकाशी में 24, अल्मोड़ा में 21, चंपावत में 22, बागेश्वर जिले में चार संक्रमित मिले हैं। प्रदेश में मरीजों की मौत का आंकड़ा 6401 हो गया है। वहीं, 1927 मरीज ठीक हुए हैं। इन्हें मिला कर 285889 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। संक्रमितों की तुलना में ज्यादा मरीज स्वस्थ होने से सक्रिय मामले कम हो रहे हैं। वर्तमान में 30357 सक्रिय मरीजों का उपचार चल रहा है। प्रदेश की रिकवरी दर 87.07 प्रतिशत और संक्रमण दर 6.89 प्रतिशत दर्ज की गई। प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण की रफ्तार धीमी होती जा रही है। स

कोविड जागरूकता में बेहतर कार्य करने वालों की मुख्यमंत्री ने थपथपाई पीठ

Image
देहरादून। सेवा ही संगठन पार्ट 2 कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने पौड़ी व अल्मोड़ा के कार्यकर्ताओं से वर्चुअली संवाद किया। कार्यक्रम के अंतर्गत महामारी में मदद कर रहे पौड़ी व अल्मोड़ा के कार्यकर्ताओं व क्षेत्रवासियों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में प्रदेश में चहुंमुखी विकास हुआ है और कोरोना के हालात भी नियंत्रित हुए हैं। अपने वर्चुअली संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड वैश्विक महामारी है। इसके खिलाफ सभी संगठित हो कर कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में पिछले दिनों के अपेक्षा अब स्थिति काफी हद तक नियंत्रण में है। प्रदेश में चल रहे कोविड कर्फ्यू के साथ ही गाइड लाइन का भी लोगों ने पालन किया। इसी का नतीजा है कि आज हम बेहतर स्थिति में आए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में डेढ गुना से अधिक टेस्टिंग हो रही है ताकि बीमारी का समय रहते पता चल सके। इसके लिए शहरों से लेकर गांवों तक किसी को भी कोई परेशानी ना हो सरकार ने इसके लिए पूरी व्यवस्थाएं की हैं। गांवों में चिकित्सकीय टीमें काम कर रही हैं। वहां दवा से लेकर

प्रदेशभर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने गांव-गांव पहुँँचकर किये सेवा कार्य

Image
देहरादूना। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार के सात साल के कार्यकाल को पूर्ण होने पर पूरे प्रदेश में कोरोना नियंत्रण एवं पर प्रभावितों की मदद के लिए पार्टी द्वारा चलाये जा रहे सेवा ही संगठन अभियान के तहत प्रदेश भर में भाजपा के सांसदों, विधायकों, पदाधिकारियों और कार्यकर्त्ताओं ने गांवों में सेवा कार्य किया। जरुरतमन्दो को मास्क, सैनिटाइजर, राशन किट और अन्य जरुरी सामान भी वितरित किया। जिला देहरादून के ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के प्रतीतनगर बाल्मीकि बस्ती मे आयोजित कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री व प्रदेश प्रभारी श्री दुष्यंत कुमार गौतम व विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने एवं हरिद्वार में श्री दुष्यंत व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कलियर के भौरी गाँव सहित हरिद्वार विधानसभा के कई स्थानों राहत सामग्री का वितरण किया। ऋषिकेश विधानसभा में श्री गौतम ने विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल के साथ जरूरत मन्दो को राशन किट, मास्क एवं सैनिटाइजर वितरित किए गए। इस अवसर पर दुष्यंत कुमार गौतम ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए संगठन द्वारा अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं

26 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ एक गिरफ्तार, एक फरार

Image
ऋषिकेशा। कोतवाली पुलिस ने कोविड कर्फ्यू के दौरान शराब तस्करी करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से कार में छह पेटी और उसकी निशानदेही पर एक गोदाम से 20 पेटी अंग्रेजी शराब की बरामद की गई है। तस्कर का सहयोगी मौके से फरार हो गया। पुलिस तस्कर की कॉल डिटेल के आधार पर उस को संरक्षण देने वाले सफेदपोश लोगों की कुंडली खंगाल रही है। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि अवैध शराब और मादक पदार्थों की बिक्री के खिलाफ एसएसपी के आदेश पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के अनुपालन में गठित टीम ने बीती देर सायं गढ़ी तिराहा श्यामपुर के पास चेकिंग के दौरान एक सेंट्रो कार को चेकिंग के लिए रोका तो उसके चालक ने अपनी कार तेजी से आगे की और भगा दी। जिस पर पुलिस टीम ने उसका पीछा किया। जिसके बाद उसका चालक कार छोड़कर भाग गया। मौके पर ड्राइवर सीट के बगल में बैठे व्यक्ति को पकड़कर गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसमें छह पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई। पकड़े गए युवक से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि यह माल अक्षत नाम के व्यक्ति का है। जिसने नेपाली तिराहे के पास गोदाम बना रखा है, जहां प

परमार्थ निकेतन पहुंची ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर की पहली खेप

Image
-स्थानीय अस्पतालों, कोविड केयर सेंटर और होम आइशोलेशन में रह रहें रोगियों को सप्लाई कि जायेगी ऋषिकेश। परमार्थ निकेतन द्वारा विगत 1 वर्ष से अधिक समय से परमार्थ योग और ध्यान केन्द्र, सर्वसुविधा युक्त कमरे, परमार्थ अस्पताल, परमार्थ कोविड केयर सेंटर आदि कोरोना से पीड़ित लोगों की सेवा हेतु कोरोना काल में शासन को सौंप दिये गये हैं। वहां पर पौड़ी प्रशासन और उत्तराखंड सरकार के सहयोग से सेवायें सुचारू रूप से चल रही हैं। कोविड केयर संेटर में सेवायें दे रहें चिकित्सकों और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के आवास और भोजन की सुविधायें भी परमार्थ निकेतन आश्रम करता रहा है। अभी प्रशासन द्वारा वैक्सीनेशन कार्य भी परमार्थ अस्पताल में बहुत कुशलता से हो रहा है। परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि भारत में कोविड से संक्रमित मामलों में अत्यधिक उछाल के वक्त परमार्थ निकेतन ने 100 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर मंगाने का प्लान किया था उसकी पहली खेप में 25 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर पहुंच गये हैं। साथ ही आक्सीमीटर, थर्मामीटर, नेबुलाइजर, स्टीमर भी जरूरत के आधार पर स्थानीय अस्पतालों, कोविड केयर सेंटर और होम आइसो

हिंदी पत्रकारिता एक विवेचनः कलम न होती तो शायद विश्व में ज्ञान का अस्तित्व न होता

Image
-डा. वी.डी. शर्मा- देहरादून। सनातन काल से कलम साधना की श्रेष्ठ परम्परा रही है। कलम न होती तो शायद विश्व में ज्ञान का अस्तित्व न होता। ज्ञान न होता तो फिर क्या होता ? तो इस बात का अनुमान सहज ही लगाया जा सकता है। ब्रह्मा जी के मानस पुत्र देवर्षि ऋषि नारद जी इस भूमण्डल के प्रथम सूचनादाता (पत्रकार) थे। उनको तीनों लोक में कहीं भी किसी समय पहुंचने का वरदान प्राप्त था। वे सूचना देने के साथ साथ उत्पन्न समस्या व उसका समाधन भी बताते थे। ये एक पत्रकारीय गुण था। इनके बाद सूचना का माध्यम कबूतर व बाज भी बने। सूचना का माध्यम आकाशवाणी का भी जिक्र आता है। कंस व राजा जनक के समय धनुष भंग में आकाशवाणी का जिक्र आता है। ततपश्चात सूचना का माध्यम मुनादी (ढोल, नगाड़ा, डुगडुगी) बनी, जो गांव गांव में ढोलवाला देता था। कागज की उत्तपत्ति से पूर्व ताम्रपत्र पर भी लिखकर कर सूचना भेजने की परम्परा रही। कार्यकुशल गुप्तचर भी सूचना प्रेषण का कार्य करते थे। लेखन भाषा के विकास के बाद शिलालेख की परंपरा रही। आखरी मुगल बादशाह बहादुर शाह जफर के समय ष्शिराज-उलष् नामक अखबार हाथ से लिखा हुआ निकला। वर्ष 1766 में भारतवर्ष में अंग्र

पति की हत्या के आरोप में पत्नी और उसका प्रेमी गिरफ्तार

Image
देहरादूना। रायपुर थाना पुलिस ने नत्थूवाला निवासी प्रॉपर्टी डीलर पति को नींद की गोली खिलाकर हत्या करने के जुर्म में पत्नी को रविवार की सुबह गिरफ्तार किया है। साथ ही हत्या की साजिश रचने में शामिल जिम ट्रेनर प्रेमी को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने दोनों आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। 28 मई को अस्पताल से 43 वर्षीय पंकज भट्ट निवासी नत्थूवाला का डेथ मेमो मिला था। जिसके बाद पुलिस ने पंकज के शव का पोस्टमॉर्टम करवाया। उसके बाद 29 मई को मृतक की मां पुष्पा भट्ट की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस टीम गठन किया गया। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। घटनास्थल पर जाकर मृतक की मां पुष्पा भट्ट से पूछताछ की गई। पुष्पा भट्ट ने बताया कि उसका बड़ा बेटा पंकज अपनी पत्नी विजयलक्ष्मी एवं 4 वर्ष की बेटी आज्ञा के साथ इसी घर के निचले फ्लोर पर रहता था। छोटा बेटा पारस अपनी पत्नी एवं मां (मेरे साथ) ऊपर वाले फ्लोर पर रहता था। पंकज भट्ट की शादी वर्ष 2006 में हुई थी लेकिन शादी के बाद से ही विजयलक्ष्मी और पंकज में आपसी झगड़े होते रहते थे। विजयलक्ष्मी का किसी

ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में 51 हजार मास्क एवं 25 हजार सैनिटाइजर बाटेंगे विधानसभा अध्यक्ष

Image
ऋषिकेशा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 7 वर्ष पूर्ण होने पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत खदरी, भट्टोंवाला, चोपड़ाफार्म में ‘सेवा ही संगठन’ मंत्र के तहत 350 मास्क एवं 250 सैनिटाइजर वितरित किए। इस दौरान श्री अग्रवाल ने लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक कर सभी से वैक्सीन लगवाने की अपील की। केंद्र सरकार के 7 साल पूर्ण होने पर पूरे देश में सेवा दिवस के रूप में 1 लाख गांव में जनप्रतिनिधियों द्वारा कोरोना संक्रमण के बचाव एवं रोकथाम के लिए सेवा कार्य किया जा रहा है।इसी कड़ी में विधानसभा अध्यक्ष ने आज खदरी, चोपड़ा फार्म एवं भट्टोंवाला में अलग-अलग विभिन्न कार्यक्रमों के तहत मास्क एवं सेनीटाइजर वितरित किए। वही अर्पित फाउंडेशन के माध्यम से चोपड़ाफार्म एवं भट्टोवाला में 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन भी लगवाई गई। विधानसभा अध्यक्ष ने इस अवसर पर पूरे ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 51 हजार एन95 मास्क एवं 25 हजार हैंड सैनिटाइजर वितरित किए जाने की शुरुआत भी की। इस अवसर पर विधानसभा अध्य

यूकेडी ने की मनरेगा कर्मचारियों को सवेतन बहाल करने और विभागीय सचिव को हटाने की मांग की

Image
देहरादूना। उत्तराखंड क्रांति दल ने मनरेगा कर्मचारियों को सवेतन बहाल करने तथा उन्हें हिमाचल की तर्ज पर ग्रेड पे दिए जाने की मांग की है। इसके अलावा यूकेडी ने आठ वर्षों से इस विभाग मे तैनात आइएएस मनीषा पंवार को भी हटाने की मांग की है। पिछले 77 दिन से एकता विहार स्थित धरना स्थल पर बैठे मनरेगा कर्मचारियों के समर्थन में उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ताओं ने आज धरना दिया और प्रदर्शन किया। उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय मीडिया प्रभारी शिवप्रसाद सेमवाल ने आक्रोश जताया कि मनरेगा कर्मचारियों की जायज मांग मानने के बजाय निरंकुश सरकार ने उन को बर्खास्त कर दिया है। उन्होंने मनरेगा कर्मचारियों को हिमाचल की तर्ज पर ग्रेड पे देने तथा उन्हें सवेतन बहाल करने की मांग की है। शिव प्रसाद सेमवाल ने आरोप लगाया कि सरकार 15 साल से नौकरी कर रहे मनरेगा कर्मचारियों को आउटसोर्सिंग एजेंसी के हवाले करना चाहती है। श्री सेमवाल ने सवाल उठाया कि आखिर अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार आठ साल से क्यों ग्रामीण विकास विभाग में ही जमी हैं। उन्होंने कहा कि इतनी लंबे समय तक एक ही अधिकारी के एक विभाग में जमे रहने से भ्रष्टाचार को

आस्क संस्था कर रही सब के भले के लिए अरदास

Image
देहरादूना। देहरादून की समाजसेवी संस्था अरदास समाज कल्याण (आस्क) ने यथा नाम तथा गुण पंक्ति को पूरी तरह से सिद्ध किया। भारत में पिछले साल से फैली कोरोना महामारी ने हम सबको शारीरिक, मानसिक और आर्थिक रूप से पूरी तरह तोड़ कर रख दिया है। ऐसे में कुछ समाजिक संस्थायें मजबूत स्तंभ की तरह आगे आई ऐसी ही एक समाजिक संस्था है अरदास समाज कल्याण (आस्क)। संस्था की संस्थापक कमलप्रीत कौर ने बताया कि इस वर्ष महामारी नई चुनौतियों को लेकर आयी। ऐसे में कहीं भी, कभी भी और कुछ भी वाले हालात बन गये थे। हमारी संस्था ने हर सम्भव मदद करने की कोशिश करी ऑक्सीजन सिलिंडर, दवाइयां, कोरोना पीड़ित परिवारों तक खाना पहुंचाना, पीपीई कीट, सैनिटाइजर, मास्क आदि जिस भी चीज की जरूरत पड़ी उसकी व्यवस्था करने का हर सम्भव प्रयास किया पर ये सब अकेले कर पाना नामुमकिन था। कमलप्रीत कौर ने बताया कि इस महामारी से उत्पन्न समस्याआंे से जूझने में उनको दूसरी संस्थाएं-अमाया, तेजस्वनी, गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, कारमन स्कूल तथा सी आई आई उत्तराखंड का भी पूरा सहयोग मिला। अब जैसे जैसे स्वास्थ संबंधी समस्याएं कम होने लगी है तो रोजगार और अर्थि

भाजपा प्रदेश प्रभारी व स्पीकर अग्रवाल ने राशन किट वितरित की

Image
रायवालाा। मोदी सरकार के दो कार्यकाल के सात वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आज विभिन्न आयोजन किये जा रहे हैं। ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत रायवाला के बाल्मीकि बस्ती मे सेवा दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने रायवाला में संयुक्त रुप से राशन किट, मास्क एवं सैनिटाइजर वितरित किए। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा है कि राष्ट्रीय विचारधारा से ओतप्रोत मोदी सरकार के 7 वर्ष पूरे होने पर संपूर्ण देश में सेवा दिवस मनाया जा रहा है। जिसमें कोरोना से बचाव के लिए अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। रायवाला स्थित बाल्मीकि बस्ती में भी भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी के नेतृत्व में सेवा दिवस के अवसर पर अनेक लोगों को राशन किट, मास्क और सेनीटाइजर वितरित किए गए। इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कहा है कि मोदी सरकार ने 7 वर्ष में इस देश के लिए अनेक उपलब्धियां अर्जित की। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव ही एकमात्र साधन है नियमित सैनिटाइजर का इस्तेम

काबीना मंत्री गणेश जोशी ने ‘सेरागांव’ और ‘गंगोल पंडितवाड़ी’ के ग्रामीणों से किया संवाद

Image
देहरादून। देहरादून जनपद के कोविड उपचार व्यवस्थाओं के प्रभारी मंत्री तथा सैनिक कल्याण, औद्योगिक विकास, एम0एस0एम0ई0 तथा खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गणेश जोशी ने मोदी सरकार के ‘‘सेवा के सात साल’’ के तहत पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार मसूरी विधानसभा अंतर्गत चंद्रोटी जिला पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत गंगोल पंडितवाड़ी तथा अस्थल जिला पंचायत के अंतर्गत सेरागांव के जनप्रतिनिधियांे, कार्यकर्ताओं एवं ग्रामवासियों से वर्चुअल बैठक के माध्यम से संवाद किया। इस दौरान मोदी सरकार की उपलब्धियों तथा राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण स्तर पर संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। इसके उपरांत दोनांे की ग्राम सभाओं में ‘‘सेवा ही संगठन -2’’ के तहत सेनेटाईजर, मास्क, आक्सीमीटरध्थर्मामीटर, स्टीमर, कोराना उपचार किट तथा राशन किट वितरित की गई। काबीना मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नेतृत्व में सचांलित सरकार के सात साल सेवा के सात साल रहें हैं। विगत सरकारों द्वारा जिन मुद्दों को असाधेय सा बना दिया गया था उन सभी को मोदी सरकार द्वारा बिना किसी परेशानी के हल कर दिया गया। चाहे कश्मीर में धारा 370 हटाने

महंगाई एवं लचर स्वास्थ्य सेवाओं के विरोध में कांग्रेस नेताओं ने रखा उपवास

Image
देहरादूना। राज्य कांग्रेस मुख्यालय में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के आह्वाहन पर कार्यकर्ताओं ने बेतहाशा बढ़ती महंगाई एवं लचर स्वास्थ्य सेवाओं के विरोध में उपवास रखा गया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह नें कहा राज्य में बेरोजगारी, भ्रष्टाचार के साथ ही महंगाई ने आम आदमी का जीना दूभर कर दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा मुख्य मंत्री बदलने से यह साबित भी हो गया है कि भाजपा की राज्य सरकार ने अपने साढ़े चार वर्ष के कार्यकाल में कोई भी कार्य नहीं किया। प्रदेश की जनता मंहगाई से त्राहिमाम-त्राहिमाम कर रही है। अनाज, सब्जियां, फल, खाद्यय तेल, पेट्रोल, डीजल की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि से परेशान जनता अब रसोई गैस की कीमतों में की गई मूल्य वृद्धि से भारी आक्रोशित है। प्रदेश का नौजवान सरकारी सेवाओं की विज्ञप्तियों को देखने के लिए तरस गया है। डबल इंजन की सरकार बनने पर किसानों की कर्जा माफी का वादा करने वाले प्रधानमंत्री अपना वादा भूल गये हैं। 2014 से लेकर मई 2021 तक मोदी सरकार ने देश की जनता की गाड़ी कमाई का 80 लाख करोड़ रुपये लूटने का काम किया है। उन्होंने कहा कि वेश्विक महामारी कोरो

अल्मोड़ा बेस अस्पताल एवं जिला अस्पताल में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का सीएम ने किया लोकार्पण

Image
देहरादूना। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि अल्मोड़ा में इन ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना से अल्मोड़ा एवं उसके आसपास वाले जनपदों के लोगों को इससे फायदा होगा। हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी अस्पताल में भी इससे वर्कलोड कम होगा। मुख्यमंत्री ने कहा की मेडिकल कॉलेजों एवं जिला अस्पतालों के बाद सीएचसी स्तर तक ऑक्सीजन प्लांट की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा की कोरोना की तीसरी लहर के दृष्टिगत सभी तैयारियां पहले से ही पूर्ण कर ली जाय। कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण के लिए राज्य सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। उत्तराखंड में अन्य राज्यों की तुलना में औसतन अधिक टेस्टिंग हो रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जो निगरानी समितियां बनाई गई हैं, उनके द्वारा व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जाय। कोरोना टेस्टिंग और टीकाकरण के लिए लगातर जागरूकता अभियान चलाए जाय। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि राज्य में 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के अधिकांश लोगों का टीकाकरण हो चुका है। भारत सरकार से भी समय- समय पर राज्य को वैक्सीन उपलब्ध हो रही है।18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के

उदंत मार्तंड भारत का पहला हिंदी समाचार पत्र

Image
देहरादून। भारत में हिंदी पत्रकारिता का शुभारंभ उदंत मार्तंड अखबार के साथ हुआ था। हिंदी भाषा में उदन्त मार्तण्ड के नाम से पहला समाचार पत्र 30 मई 1826 में निकाला गया था। इसलिए इस दिन को हिंदी पत्रकारिता दिवस के रूप में मनाया जाता है। पंडित जुगल किशोर शुक्ल ने इसे कलकत्ता से एक साप्ताहिक समाचार पत्र के तौर पर शुरू किया था। इसके प्रकाशक और संपादक भी वे खुद थे। जुगल किशोर शुक्ल वकील भी थे और कानपुर के रहने वाले थे। लेकिन उस समय औपनिवेशिक ब्रिटिश भारत में उन्होंने कलकत्ता को अपनी कर्मस्थली बनाया। परतंत्र भारत में हिंदुस्तानियों के हक की बात करना बहुत बड़ी चुनौती बन चुका था। इसी के लिए उन्होंने कलकत्ता के बड़ा बाजार इलाके में अमर तल्ला लेन, कोलूटोला से साप्ताहिक श्उदन्त मार्तण्डश् का प्रकाशन शुरू किया। यह साप्ताहिक अखबार हर हफ्ते मंगलवार को पाठकों तक पहुंचता था। देहरादून। भारत में हिंदी पत्रकारिता का शुभारंभ उदंत मार्तंड अखबार के साथ हुआ था। हिंदी भाषा में उदन्त मार्तण्ड के नाम से पहला समाचार पत्र 30 मई 1826 में निकाला गया था। इसलिए इस दिन को हिंदी पत्रकारिता दिवस के रूप में मनाया जाता है। पं

मानवाधिकार संगठन ने जरूरतमंद लोगों को राशन व मास्क वितरित किए

Image
देहरादूना। मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन द्वारा राजेंद्रनगर में जरूरतमंद लोगों को पूर्व पार्षद शारदा गुप्ता के आग्रह पर राशन वितरण किया गया। साथ ही इम्यूनिटी बूस्टर व मास्क भी दिए गए। इस अवसर पर संगठन के चेयरमैन सचिन जैन ने कहा कि इस वैश्विक महामारी में हम सब का फर्ज है कि गरीब और जरूरतमंद लोगों की सहायता करें ताकि हम उनकी दिक्कत कुछ कम कर सकें। यह लोग इस समय बहुत परेशानी में हैं जिसमें हमारा जरा सा सहयोग उनके मनोबल को और घर परिवार को मददगार साबित होगा। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन ने कहा कि संगठन के सदस्य एवं पदाधिकारियों के सहयोग से यह सेवा निरंतर जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाई जा रही है। कोरोना कर्फ्यू के कारण आम जनजीवन बहुत अधिक प्रभावित हुआ है जिसके चलते संगठन द्वारा हर तरह का सहयोग किया जा रहा है। इसके अलावा घंटाघर पर दिलाराम चैक, सर्वे चैक, मसूरी डायवर्जन रोड पर फ्रंट वारियर्स और मजदूरों को खाद्य सामग्री, पेय पदार्थ वितरण किया गया। मास्क सैनिटाइजर इम्यूनिटी बूस्टर बूस्टर भी वितरित किये गये। इस अवसर पर पूर्व पार्षद शारदा गुप्ता, अमर जैन, विवेक गुप्ता, अभिनव गुप्ता, संजय, अ

यूकेडी का सीएम आवास कूच, आधा दर्जन गिरफ्तार, ठोका मुकदमा

Image
-पुलिसकर्मियों के ग्रेड पे कटौती विरोध मंे आवाज उठाने वालों को पुलिस ने ही कर लिया गिरफ्तार देहरादून। पुलिस के जवानों के ग्रेड पे कटौती के विरोध मे मुख्यमंत्री आवास कूच के दौरान पुलिस ने उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ताओं को कोविड कर्फ्यू के उल्लंघन का हवाला देते हुए गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आधा दर्जन कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करने के बाद महामारी एक्ट मे मुकदमा दर्ज कर दिया। बाद मे कुछ घंटे देहरादून के आराघर चैकी मे बिठाने के बाद निजी मुचलकों पर रिहा कर दिया। आज सीएम आवास कूच मे केंद्रीय खेल प्रकोष्ठ के केंद्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र रावत, होटल यूनियन अध्यक्ष सुमन बडोनी, लोकायुक्त आदोलन के संयोजक परमानंद बलोदी, युवा मोर्चा अध्यक्ष सीमा रावत, नगर अध्यक्ष अंकित घिल्डियाल, अनदीप नेगी, युवा मोर्चा के संगठन सचिव दिनेश नेगी,आदि के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया। उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय मीडिया प्रभारी शिवप्रसाद सेमवाल ने कहा कि इंसाफ मिलने तक काला मास्क ही पहनेंगे, तथा हम अपने जवानों के इंसाफ की लड़ाई जारी रखेंगे।यूकेडी नेता सेमवाल ने कहा कि पुलिस के हेड कांस्टेबल के प्रमोशन मे 4600

हंस फाउंडेशन ने सैनिटाइजर, ऑक्सीमीटर, डिजिटल थर्मामीटर एवं मास्क भेंट किए

Image
ऋषिकेशा। कोरोना महामारी के संकट काल में हंस फाउंडेशन लाखों लोगों के लिए संजीवनी का काम कर रहा है। हंस फाउंडेशन द्वारा ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में कोरोना से बचाव के लिए वितरित किये जाने के लिए सैनिटाइजर, ऑक्सीमीटर, डिजिटल थर्मामीटर एवं कपड़े के मास्क विधानसभा अध्यक्ष को प्रदान किए गए हैं, जिसके लिए उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने माता मंगला एवं भोले जी महाराज का आभार व्यक्त किया है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि मानव सेवा से बड़ा धर्म कुछ भी नहीं है जिसमें वर्तमान में माता मंगला और भोले जी महाराज के मार्गदर्शन में हंस फाउंडेशन उत्तराखंड समेत देशभर में कोविड-19 से लड़ने के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं से लेकर मानव कल्याण के कार्य में निरंतर सहयोग कर रहा है।विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कई वर्षों से देश के हर क्षेत्र में विकास के पायदान पर हंस फाउंडेशन महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।उन्होंने कहा कि कोरोना कि इस लड़ाई में जरूरतमंद लोगों की सेवा कर फाउंडेशन का सहयोग सराहनीय है। श्री अग्रवाल ने ईश्वर से कामना की है कि मंगला माता जी सेवा की इस यात्रा में निरंतर ऐसे ही आगे बढ़ते र

शिविर में 55 से अधिक भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान

Image
ऋषिकेशा। ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत तीनों मंडलों के युवा मोर्चा द्वारा भरत मंदिर इंटर कॉलेज के परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ करते हुए उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने रक्त दाताओं का उत्साह वर्धन किया। कोरोना कर्फ्यू के चलते ब्लड बैंकों में खून की कमी को दूर करने के उद्देश्य से ऋषिकेश, श्यामपुर एवं वीरभद्र मंडल के युवा मोर्चा के पदाधिकारियों द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।रक्तदान शिविर के दौरान युवाओं ने बढ़ चढ़कर रक्तदान किया, हिमालयन अस्पताल, जौलीग्रांट की मेडिकल टीम के सहयोग से 55 से अधिक युवाओं ने रक्तदान किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि रक्तदान महादान है, इस बात को युवा इस कठिन समय में भी चरितार्थ करते हुए रक्तदान करने के लिए आगे आ रहे हैं।उन्होंने रक्तदाताओं को प्रेरित करते हुए कहा की रक्तदान ही है, जो न केवल किसी जरूरतमंद का जीवन बचाता है बल्कि जिंदगी बचाकर उस परिवार के जीवन में खुशियों के ढेरों रंग भी भरता है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इंसान की रक्त की कमी को पूरा दूसरा इंसान ही कर सकता है, इसका

कोविड-19 से रिकवरी के बाद दिल के मरीजों को पूरा कार्डियक चेक-अप करवाना चाहिएः डा. योगेंद्र

Image
-कोविड-19 वायरस हृदय के कार्यों और हृदय के स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकता देहरादूना। कोविद-19 की दूसरी लहर ने देशभर में तहलका मजा दिया है, जिसकी वजह से जनता में एक अनोखा स्वास्थ्य संकट पैदा हो गया। जबकि लाखों लोग कोविद-19 से ठीक हो रहे हैं, लेकिन उनमें से दिल के मरीजों को अतिरिक्त सावधानी बरतनी होगी। डॉ योगेंद्र सिंह, एसोसिएट डायरेक्टर- इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी, मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, देहरादून, ने पॉजिटिव पाए गए सभी दिल के मरीजों को ठीक होने के बाद हार्ट चेकअप या वायरस के कारण होने वाले किसी भी दुष्प्रभाव का इलाज करवाने के लिए खासतौर से कहा है। गंभीर मामलों में या डायग्नोसिस में देरी होने पर, कोविद-19 से खराब हुए हृदय के स्वास्थ्य के कारण भविष्य में हार्ट फेलियर हो सकता है। दिल के मरीजों पर कोवदि-19 के प्रभाव पर बताते हुए, डॉ योगेंद्र सिंह कहते हैं, ‘‘हृदय रोगी महामारी में सबसे कमजोर रोगी समूहों में से हैं। जिन रोगियों का टेस्ट पॉजिटिव आया है, उन्हें सतर्क रहने की आवश्यकता है क्योंकि कोविद-19 के हृदय रोगियों या हृदय रोग वाले व्यक्तियों में गंभीर लक्षण देखे गए हैं और उसके परिणाम

बड़कोट में सीएम ने किया कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण

Image
देहरादूना। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शनिवार को बड़कोट में कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों से कोविड केयर सेंटर की विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने कोविड केयर सेंटर में दवाओं, खान-पान एवं अन्य व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। अवगत कराया गया कि कोविड केयर सेंटर में चिकित्सकों द्वारा नियमित देखभाल की जा रही है। भोजन, स्वच्छता एवं अन्य व्यवस्थाएं भी अच्छी हैं। इसके उपरान्त मुख्यमंत्री ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नौगांव का निरीक्षण भी किया। उन्होंने कोविड सेल से होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों से फोन से वार्ता कर उनका हालचाल जाना। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में डॉक्टरों की कमी को दूर करने के लिए राज्य सरकार द्वारा हर सम्भव प्रयास किये जा रहे हैं। डॉक्टरों को दूरस्थ क्षेत्रों में तैनाती दी गई है। कोविड के दौरान डॉक्टरों की कमी न हो, इसके लिए जिलाधिकारियों को भी अधिकार दिया गया है कि कोविड के दौरान मानक के अनुसार एवं आवश्यकतानुसार डॉक्टरों की तैनाती कर सकते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तरकाशी जनपद में कोविड के नियंत्रण के लिए अ

सीएम ने किया 52 करोड़ 37 लाख रु. की 26 योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास

Image
देहरादूना। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शनिवार को उत्तरकाशी में लगभग 52 करोड़ 37 लाख रूपये की 26 योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। जिसमें से 17 करोड़ 41 लाख रूपये की 12 योजनाओं का लोकार्पण एवं 34 करोड़ 46 लाख रूपये की 14 योजनाओं के शिलान्यास किये गये। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत द्वारा जिन योजनाओं का लोकार्पण किया गया उनमें 3 करोड़ 20 लाख रूपये की जनपद के विभिन्न मोटर मार्गों पर बिटुमिन्स कंक्रीट द्वारा सतह सुधारीकरण का कार्य, 2 करोड़ 94 लाख की लागत के उत्तरकाशी घनसाली तिलवाड़ा मोटर मार्ग पर बिटुमिन्स कंक्रीट द्वारा सतह सुधारीकरण का कार्य, 2 करोड़ 74 लाख की लागत के ज्ञानसू साल्ड मोटर मार्ग से ज्ञानसू उपला बस्ती मोटर मार्ग का निर्माण, 2 करोड़ 05 लाख की लागत के गंगोत्री में वरूणाघाटी में भराणगांव-उपरीकोट मोटर मार्ग के 5 किमी में 30 मीटर स्पान के 1.50 लेन स्टील गर्डर सेतु का निर्माण, 1 करोड़ 68 लाख की लागत के विकासखण्ड भटवाड़ी के अन्तर्गत जसपुर बैण्ड से पुराली गांव तक मोटर मार्ग का निर्माण एवं 2 करोड़ 81 लाख की लागत के विधानसभा क्षेत्र गंगोत्री के अन्तर्गत नाकुरी सिंगोट मोटर मार्ग के

जसोल धाम की वेबसाइट लॉन्च, माजीसा के भक्तों को ऑनलाइन दर्शन और आरती का मिलेगा लाभ

Image
देहरादून। जन-जन की आस्था का केंद्र माता राणी भटियाणी मन्दिर की आधिकारिक वेबसाइट का लोकार्पण किया गया। वेबसाइट का लोकार्पण वरिया महंत गणेशपूरी महाराज के सानिध्य में किया गया। श्री राणी भटियाणी मन्दिर संस्थान के अध्यक्ष रावल किशनसिंह जसोल ने कहा कि माजीसा के भक्तों की श्रद्धा के मध्यनजर व कोरोना की विकट महामारी को ध्यान में रखते हुए संस्थान को यह एक जरुरी कार्य महसूस हुआ। जिसे नवरात्रि में माजीसा की कृपा से क्रियान्वित किया गया। और आज उसका विधि विधान से लोकार्पण किया गया। ट्रस्ट अध्यक्ष ने बताया कि लाखो लोगो की आस्था का केंद्र श्री राणी भटियाणी मंदिर की वेबसाइट के माध्यम से सर्व समाज जुड़ सकेगा। अब वेबसाइट पर सीधे आरती दर्शन की व्यवस्था भी की गई है। माजीसा के भक्त वेबसाईट के माध्यम से घर या देश विदेश कहीं पर भी बैठे दर्शनकर अपनी श्रद्धा के सुमन माजीसा को अर्पण कर सकते है। जसोल धाम की वेबसाइट पर दर्शनार्थियों को सम्पूर्ण जानकारी, तमाम धार्मिक आध्यात्मिक गतिविधियों की जानकारी आमजन और भक्त भाविकों को दूर देश में भी इसके माध्यम से सुलभ होगी। वेबसाइट के माध्यम से भक्त मन्दिर के विभिन्न सोशिय

फरार चल रहा वन्य जीव तस्कर तोताराम गिरफ्तार, 2012 से चल रहा था फरार

Image
खटीमा। एसटीएफ कुमाऊं यूनिट पंतनगर और वन विभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी है। 2012 से फरार चल रहे संसाद चंद गिरोह के सक्रिय सदस्य रहे बीरबल उर्फ तोताराम को गिरफ्तार कर लिया गया है। वन्य जीव तस्कर तोताराम खटीमा वन रेंज के नखाताल से नेपाल जाने की फिराक में था। एसटीएफ और वन विभाग की टीम ने आरोपी को सीमा पर दबोच लिया। आरोपी के खिलाफ उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड में वन्य जीव तस्करी के पांच मुकदमे दर्ज हैं। विगत दिनों स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखण्ड को सूचना प्राप्त हुई कि अन्तरराष्ट्रीय वन तस्कर शिकारियों का गिरोह उत्तराखण्ड राज्य के जिम कार्बोट नेशनल पार्क व राजाजी पार्क में वन्य जीव जन्तुओं के शिकार के लिये सक्रिय हो गये है। सूचना पर एक माह पूर्व वन्य जीव से सम्बन्धित अपराधियों की तलाश के लिए एसटीएफ ने निरीक्षक सन्दीप नेगी के नेतृत्व में टीम का गठन किया। टीम ने वन्य जीव तस्करी में शामिल रहे और फरार अपराधियों की छानबीन की तो सामने फरार वन्य जीव तस्कर बीरबल उर्फ गोपी उर्फ तोताराम निवासी गन्दा नाला पानीपत हरियाणा का नाम सामने आया। आरोपी की तलाश में एसटीएफ और वन विभाग की टीम ने पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्

गोविंदगढ़ में भाजपा नेताओं ने लोगों को मास्क व सैनिटाइजर वितरित किया

Image
देहरादून। भारतीय जनता पार्टी महानगर कोषाध्यक्ष लच्छु गुप्ता ने कोरोना महामारी को देखते हुए सेवा ही संगठन के तहत कैंट विधानसभा क्षेत्र के गोविंदगढ़ में वार्ड नंबर 34 में आजाद कॉलोनी में लोगों को सैनिटाइजर और मास्क का वितरण किया। उन्होंने बच्चों को अपने हाथों से मास्क पहनाया और उनको कहा कि 2 गज की दूरी और मास्क है जरूरी। कहा मास्क जरूर पहने तभी हम कोरोना से जीत पाएंगे। घरों में रहें और सरकार की गाइडलाइन का पालन करें। इस मौके पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व महानगर उपाध्यक्ष राजकुमार तिवारी ने सभी से आगाह किया कि कोविड-19 का खतरा अभी बना हुआ है। हम लोगों को सतर्क रहना है और जागरूकता फैलाते हुए सबका बचाव भी करना है। आप लोगों को इस अपने आप को और साथ के लोगों को कोरोन से बचा के रखना है तभी हम इस महामारी से जल्दी छुटकारा पा सकेंग। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के जीएमएस मंडल के अध्यक्ष बबलू बंसल, क्षेत्रीय पार्षद महेंद्र कोर कुकरेजा, मेहर सिंह, कृष्णा, सागर गुप्ता, सुनील गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

उत्तराखंड प्रगतिशील पार्टी कोरोना काल में ग्रामीण क्षेत्रों में हर तरह की मदद पहुंचाने के लिए मुस्तैदः सौरभ शाह

Image
टिहरी। उत्तराखंड प्रगतिशील पार्टी की ओर से देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र के कोठार डागर ब्लॉक कीर्तिनगर में राशन और मास्क वितरण कार्यक्रम चलाया गया। इस वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता सौरभ शाह संयोजक देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र ने की। सौरभ शाह ने कहा कि ’उत्तराखंड प्रगतिशील पार्टी ने हाल ही में अपने अध्यक्ष संजय कुंडलिया को कोरोना महामारी में खोया है, हम सभी देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र के संयोजक उनको विनम्र श्रद्धांजलि देते हैं। हम प्रण लेते हैं कि जो सपना स्वर्गीय संजय कुंडलिया ने उत्तराखंड के लिए देखा था हम उसको पूर्ण करेंगे। आने वाले दिनों में हम देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र के अन्य स्थानों पर भी राशन वितरण कार्यक्रम को चलाएंगे। फिलहाल यह राशन वितरण कार्यक्रम कीर्ति नगर ब्लॉक के आसपास बसे 10 गांव में हम कर रहे हैं। उत्तराखंड प्रगतिशील पार्टी प्रदेश की जनता को मदद करने के लिए 24 घंटे तत्पर है। हमारे प्रदेश में तमाम संयोजक अपने-अपने क्षेत्रों में यह कार्यक्रम चला रहे हैं तथा जो भी संभव हो सके हम ग्रामीणों को इस महामारी में मदद पहुंचा रहे हैं।’ हमारे द्वारा जो राशन के लोगों को दी जा रही है उसम

खाई में गिरी कार, दंपति की मौत

Image
पौड़ी। पौड़ी देवप्रयाग मार्ग पर कुंडाधार के समीप मंगलवार सुबह एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में पति-पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। पुलिस ने मृतकों के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों ने इस हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने ग्रामीणों की मदद से दोनों को खाई से निकालकर उपचार के लिये देवप्रयाग अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस द्वारा घटना की जानकारी उनके परिजनों को दे दी गई है। मरने वाले पौड़ी के उज्याड़ी गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं। दंपति पौड़ी से देहरादून की तरफ जा रहे थे। एसओ देवप्रयाग संदीप की ओर से बताया गया है कि उज्याड़ी गांव के रहने वाले रविन्द्र सिंह (48) व सुषमा देवी (44) मंगलवार सुबह अपने वाहन मारुति सेलेरियो कार से पौड़ी से देहरादून की तरफ जा रहे थे। इस दौरान सबदरखाल के कुंडाधार के समीप कार 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई।

कोरोना महामारी में माता-पिता को खो देने वाले बच्चों की शिक्षा में मदद करेगी अपने सपने संस्था

Image
देहरादून। अपने सपने संस्था के संस्थापक एवं अध्यक्ष अरुण कुमार यादव ने कहा कि सबसे पहले मैं उन सभी परिवार को संवेदना प्रकट करता हूँ जिन्होंने अपने परिवार के सदस्यों को इस कोरोना महामारी में खो दिया है। इस दुख की घड़ी में हम सभी मिलकर ऐसे परिवार की हर किसी रूप में मदद करें। यादव ने कहा कि इस कोरोना महामारी से जिन बच्चों के माँ पिता दोनों की मौत हो गयी है मैं उन बच्चों की शिक्षा के प्रति जो भी मदद होगी वह मैं करूंगा। अपने सपने संस्था सदा उस बच्चे की शिक्षा को आगे बढ़ाता रहेगा। जानकारी हो कि अपने सपने संस्था विगत 6 वर्षो से जरूरतमंद बच्चो के शिक्षा पर कार्य करता आ रहा है। अरुण कुमार ने बताया कि इस कोरोना संकट के समय में अपने सपने संस्था जरूरतमंद लोगों की मदद आक्सीजन केन, प्लाज्मा, राशन के साथ ही साथ लोगों को हौंसला रूपी मदद भी कर रहा है। अरुण यादव ने मैं हूँ ना अभियान में मदद के लिए निधि नौटियाल, मोहम्मद कैफ, दीपिका, डॉ आशुतोष कौल, अभिषेक गुप्ता, निधि, शशांक कोठियाल, डॉ सुनील कुमार, डॉ शिवसिंह पाल, विनय गुप्ता, संगीत सुब्बा, विनीता, जितेंद्र, अजित, प्रतिक्षा सैनी के प्रति आभार प्रकट किया।

बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने पर महाराज ने श्रद्धालुओं को दी बधाई

Image
देहरादूना। उत्तराखंड के गढ़वाल हिमालय में स्थित श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट छह माह के लिए मंगलवार तड़के ब्रह्ममुहूर्त में श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिए गए। कोरोना काल में सुरक्षा के तमाम इंतजामों के बीच श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने पर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर देश-दुनिया के श्रद्धालुओं को बधाई दी। श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने पर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने सुबह वर्चुअल दर्शन किए। उन्होंने कहा कि तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अन्य धामों की तरह बद्रीनाथ धाम के कपाट भी खोले गए। रावल, तीर्थ पुरोहित और प्रशासनिक अधिकारियों की सीमित मौजूदगी में पूरे विधि विधान से वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मेष लग्न पुष्य नक्षत्र में मंगलवार सुबह सवा चार बजे भगवान बद्री विशाल के पट खोले गए। मंत्री श्री महाराज ने कहा कि श्रद्धालुओं की भावनाओं का सम्मान करते हुए चारधाम यात्रा स्थगित रहने तक वर्चुअल दर्शन की व्यवस्था की गई है। जिससे घर बैठे श्रद्धालु चारधाम के वर्चुअल दर्शन कर सकते हैं। कोरोना से प्रदेश को बचाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। स्थिति सामान

किसानों को डीबीटी के माध्यम से होगा भुगतान, मोर्चा की बड़ी जीतः नेगी

Image
-किसानों को विभागीय लूट से बचाने को लेकर मोर्चा ने लड़ी थी लड़ाई विकासनगर। संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि कल ही सरकार द्वारा प्रदेश के उद्यान एवं कृषि से जुड़े कृषकों को सरकारी योजनाओं का लाभ, बीज खरीद एवं अन्य योजनाओं का भुगतान डीबीटी यानी डायरेक्ट कृषकों के खातों में धनराशि डालकर किया जाएगा, जोकि सरकार का बहुत ही सराहनीय कदम है। इस प्रक्रिया से किसानों को विभागीय लूट से भी बहुत बड़ी राहत मिलेगी एवं कमीशनखोरी पर भी लगाम लगेगी। नेगी ने कहा की मोर्चा द्वारा किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ एवं बीज खरीद मामले में डीबीटी यानी ऑनलाइन भुगतान को लेकर लड़ाई लड़ी गई थी तथा इस मामले में कृषि एवं उद्यान के क्षेत्र में महारत हासिल विशेषज्ञ डॉ. राजेंद्र कुकसाल जी द्वारा भी मोर्चा को इन सभी विभागीय लूट एवं कृषकों के साथ हो रहे अन्याय को लेकर अवगत कराया था। नेगी ने कहा कि उद्यान एवं कृषि विभाग द्वारा प्रतिवर्ष करोड़ों रुपए मूल्य के सब्जियों, फूलों के बीज तथा सरकार द्वारा संचालित योजनाओं हेतु सामान उपकरण की खरीद विभाग द्वारा कर प्रदेश के किसा

आइये मिलकर माँ गंगा की दिव्यता को चिरस्थायी बनाये रखने का संकल्प लें

Image
-‘जल आंदोलन बने जन आंदोलनः स्वामी चिदानन्द सरस्वती ऋषिकेश। वैशाख शुक्ल सप्तमी तिथि को माँ गंगा स्वर्ग लोक से शिवजी की जटाओं से होती हुई धरती पर अवतरित हुई थीं, इसलिये आज के दिन को माँ गंगा के ‘अवतरण दिवस गंगा सप्तमी’ के रूप में मनाया जाता है। माँ गंगा भारत की सबसे बड़ी नदी है जिसेे जाह्नवी, गंगे, शुभ्रा, सप्तेश्वरी, भागीरथी और विष्णुपदी सहित कई नामों से जाना जाता है। आज गंगा सप्तमी के पावन अवसर पर परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज ने सात्विक गंगा स्नान कर माँ गंगा का अभिषेक किया। उन्होंने कहा कि गंगा एक नदी नहीं बल्कि हम भारतीयों की ‘माँ’ है। माँ गंगा एकमात्र ऐसी नदी है जो तीनों लोकों स्वर्गलोक, पृथ्वीलोक और पातल लोक से होकर बहती है। तीनों लोकों की यात्रा करने वालों को त्रिपथगा से संबोधित किया जाता है। राजा भगीरथ जो कि इक्ष्वाकु वंश के एक महान राजा थे उन्होंने कठोर तपस्या कर माँ गंगा को स्वर्ग से पृथ्वी पर अपने पूर्वजों को निर्वाण प्रदान कराने हेतु घोर तप किया था। राजा भगीरथ की वर्षों की तपस्या के बाद, माँ गंगा भगवान शिव की जटाओं से होती हुईं पृथ्वी पर अवतर

पीएचसी राजपुर और भगवंतपुर में आक्सीजन बेड की व्यवस्था करने के दिए निर्देश

Image
देहरादून। सीमांत पेरीअरबन व ग्रामीण क्षेत्रों की स्वास्थ्य सुविधाओं को कोविड उपचार के अनुकूल बनाने के क्रम में मंगलवार को देहरादून जनपद के कोविड उपचार व्यवस्थाओं के प्रभारी मंत्री तथा सैनिक कल्याण, औद्योगिक विकास, एम0एस0एम0ई0 तथा खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गणेश जोशी द्वारा राजपुर एवं भगवंतपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचकर वहां मौजूद व्यवस्थाओं का जायजा लिया। राजपुर धर्मशाला प्रांगण में संचालित हो रहे राजकीय एैलोपेथिक चिकित्सालय में विद्युत संयोजन पुनः स्थापित करने हेतु विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। अस्पताल की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा0 आशीष को उन्होंने तत्काल विद्युत संयोजन हेतु ऑनलाईन आवेदन करने हेतु निर्देशित किया ताकि विद्युत विभाग अस्पताल को विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करवा सके। भगवंतपुर पहुंचे काबीना मंत्री को अस्पताल के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा0 आशाराम नौटियाल ने अवगत करवाया कि अस्पताल में नियुक्त आयुर्वेदिक चिकित्सक डा0 जगमोहन द्वारा आयुष पद्वति से भी उपचार दिया जाता है। वर्तमान में इस अस्पताल में 45 वर्ष से ऊपर की आयु वालों हेतु वेक्सिनेशन से

पीएम ने डीएम एवं आयुक्तों से लिया फीडबैक, कोविड की रोकथाम को मांगे सुझाव

देहरादूना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में कोविड-19 की रोकथाम के लिए उत्तराखंड समेत 10 राज्यों के 46 जिलाधिकारी एवं आयुक्तों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए फीडबैक लिया। इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सचिवालय सेवर्चुअल जुड़ते हुए प्रतिभाग किया। उत्तराखंड से जिलाधिकारी देहरादून डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने इस वर्चुअल बैठक में प्रतिभाग करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राजधानी देहरादून में कोविड की रोकथाम के लिए किए जा रहे कार्यों के बारे में अवगत कराया। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी जिलों के जिलाधिकारियों से फीडबैक लिया और भविष्य में भी कोविड-19 की रोकथाम हेतु सुझाव माँगे। इस दौरान जिलाधिकारी देहरादून ने राज्य सरकार द्वारा देहरादून कम्युनिटी सर्विलांस, डिसेंट्रलाइजेशन टेस्टिंग, होम आइसोलेशन किट और टेली मेडिसन जैसी व्यवस्थाओं के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अवगत कराया। बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, मुख्यसचिव ओम प्रकाश, स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी व अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री एवं अधिकारी मौजूद रहे। वीडियो कॉन्फ

वेदऋचाओं के उद्घोष के साथ खुले विश्वप्रसिद्ध बदरीनाथ धाम के कपाट

Image
देहरादूना। श्री बदरीनाथ धाम के कपाट आज मंगलवार को वैदिक मंत्रोचार एवं शास्त्रोक्त विधि-विधान से आज मेष लग्न पुष्य नक्षत्र में प्रातरू 4 बजकर 15 मिनट पर खोल दिये गये है। ग्रीष्म काल में निरंतर भगवान बदरीविशाल की पूजा- अर्चना होगी। इस अवसर पर मंदिर तथा मंदिर मार्ग को श्री बदरी-केदार पुष्प सेवा समिति द्वारा लगभग 20 क्विंटल फूलों से सजाया गया थाघ्। प्रातः तीन बजे से ही कपाट खुलने की प्रक्रिया शुरू हो गयी श्री कुबेर जी बामणी गांव से लक्ष्मी द्वार से मंदिर प्रांगण पहुंचे। श्री उद्धव जी भी मुख्य द्वार से अंदर पहुंचे। ठीक प्रातरू 4 बजकर 15 मिनट पर श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुले इस अवसर पर कुछ ही लोग अखंड ज्योति के गवाह बने। रावल जी द्वारा गर्भगृह में प्रवेशकर मां लक्ष्मी को उनके परिक्रमा स्थित मंदिर में विराजमान किया तत्पश्चात भगवान के सखा उद्धव जी एवं देवताओं के खजांची श्री कुबेर जी मंदिर गर्भगृह में विराजमान हो गये। डिमरी पंचायत प्रतिधियों द्वारा भगवान बदरीविशाल के अभिषेक हेतु राजमहल नरेन्द्र नगर से लाये गये तेल कलश( गाडू घड़ा) को गर्भ गृह में समर्पित किया। इसके साथ ही भगवान को माणा गांव के

कोरोना महामारी के कारण दिवंगत हुए व्यापारियों के परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान करें सरकार, दून वैली महानगर उधोग व्यापार मंडल ने सीएम को भेजा ज्ञापन

देहरादून। दून वैली महानगर उधोग व्यापार मंडल ने कोरोना महामारी के कारण दिवंगत हुए व्यापारियों के परिजनों को तुरन्त आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने की मांग की है। व्यापार मंडल ने इस संबंध में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को एक ज्ञापन भेजा है। व्यापार मंडल का कहना है कि जो लोग हॉस्पिटलांे मंे जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं या स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं उनके इलाज का सारा खर्चा सरकार द्वारा वहन किया जाना चाहिए ताकि विपदा की घड़ी मे परिवार वालों पर अतिरिक्त बोझ न पड़े। दून वैली महानगर उधोग व्यापार मंडल के द्वारा मुख्यमंत्री से मांग की गई है कि इस ज्ञापन का तुरंत संज्ञान लेते हुए और आमजन की समस्याओ को समझते हुए तत्काल उचित कार्यवाही कर इन सबको सहायता प्रदान करें। व्यापार मंडल का कहना है कि पिछले एक वर्ष से कोरोना महामारी के चलते सरकार द्वारा जो भी निर्देश दिए जा रहे हैं उनका सख्ती से पालन कर रहे हैं। मुख्यमंत्री व्यापारी वर्ग की इस विकट समस्या को समझते हुए व्यापारी वर्ग के हित में फैसला लें। दून वैली महानगर उधोग व्यापार मंडल ने कोरोना काल में दिवंगत हुए व्यापारियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परि

अगले दो महीने में स्पूतनिक वैक्सीन के 20 लाख डोज का आयात करेगी राज्य सरकार

Image
देहरादून। राज्य सरकार ने विदेशों से वैक्सीन का आयात करने का लिया निर्णय लिया है। इसके लिए कमेटी गठित की गई है। राज्य सरकार अगले दो महीने में स्पूतनिक वैक्सीन के 20 लाख डोज का आयात करेगी। कोविड-19 की स्थिति को लेकर सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में आज विभिन्न विषयों पर जानकारी प्रदान की गई। मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने बताया कि राज्य सरकार ने यह निर्णय लिया है कि विदेशों से वैक्सीन का आयात किया जाए और इसके लिए एक कमेटी गठित कर दी गई है। कमेटी में पांच सदस्य हैं, अपर सचिव युगल किशोर पंत, अपर सचिव अरूणय सिंह चैहान, निदेशक अभिप्राप्ति चिकित्सा महानिदेशालय, खजानचंद पांडे राज्य वित्त सेवा के अधिकारी और पीपीई किट प्रकोष्ठ नियोजन विभाग, उत्तराखंड शासन में तैनात सुमंत शर्मा हैं। उन्होंने बताया कि भारत सरकार से भी हम लगातार वार्ता कर रहे हैं। जितनी वैक्सीन अभी मिली है, वे अपेक्षाकृत कम है। इस महीने हमें 8 लाख और अगले महीने 9 लाख वैक्सीन मिल पाएगी, उसमें भी यह शर्त है कि जिन्हें वैक्सीन का फर्स्ट डोज लग चुका है, उन्हें सेकंड डोज दिया जाए। उन्होंने बताया कि देश की प्रमुख कंपनि

पर्यावरणविद सुंदरलाल बहुगुणा की हालत नाजुक

ऋषिकेश। ऋषिकेश एम्स में भर्ती पर्यावरणविद सुंदरलाल बहुगुणा की हालत नाजुक है। सांस में तकलीफ और पैरो में सूजन के बाद डाक्टरों ने उन्हें कोविड आईसीयू में शिफ्ट कर दिया है। वहीं उनका ब्लड शूगर लेवल और ब्लड प्रेशर भी बढ़ा हुआ है। एम्स के विशेषज्ञों की टीम उनके स्वास्थ्य पर लगातार निगरानी रख रही है। पर्यावरणविद सुंदरलाल बहुगुणा को बीते आठ मई को उपचार के लिए एम्स ऋषिकेश में भर्ती किया गया था। उन्हें बीते 15 दिनों से बुखार और खांसी की शिकायत थी। वह बीते 23 अप्रैल से अस्वस्थ चल रहे हैं। एम्स में कोविड जांच में वे पॉजिटिव मिले थे। बीते सोमवार की रात सुंदरलाल बहुगुणा को सांस लेने में दिक्कत महसूस होने लगी। पहले उनको आक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया। लेकिन बाद उन्हें कोविड आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश थपलियाल ने बताया कि उन्हें सोमवार देर रात को कोविड आईसीयू वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया था। पांच लीटर ऑक्सीजन सपोर्ट के बाद फिलहाल उनका ऑक्सीजन सेचुरेशन लेवल 97 प्रतिशत है। उनका इलाज कर रहे डाक्टरों के अनुसार उन्हें एनआरबीएम मास्क से ऑक्सीजन दी जा रही है। हरीश थपलियाल ने बताया

कोरोना की दूसरी व तीसरी लहर से निपटने को हाई पावर टास्क फोर्स का गठन

Image
देहरादून। कोरोना की दूसरी लहर का सामना कर रहे राज्य में महामारी के बढ़ते प्रकोप के प्रबंधन के लिए मुख्य सचिव ओम प्रकाश की अध्यक्षता में कोविड-19 हाई पावर टास्क फोर्स का गठन किया गया है। यह टास्क फोर्स कोरोना की तीसरी लहर से पूर्व नियंत्रण को लेकर रणनीति भी बनाएगी। मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने मंगलवार को टास्क फोर्स गठन के आदेश जारी किए। जारी आदेश में कहा गया है कि राज्य में कोविड-19 महामारी का प्रकोप बढ़ रहा है। इसके प्रबंधन के लिए हाई पावर टास्क फोर्स बनाई गई है। यह फोर्स राज्य में महामारी के प्रबंधन के लिए लगातार समीक्षा करेगी। तात्कालिक आवश्यकता को देखते हुए प्रभावी निर्णय लेगी। भविष्य की महामारी के नियंत्रण के लिए रणनीति तैयार करेगी। टास्क फोर्स में अपर मुख्य सचिव नियोजन मनीषा पंवार, सचिव स्वास्थ्य व वित्त अमित सिंह नेगी, सचिव मुख्यमंत्री शैलेश बगौली, सचिव वित्त सौजन्या, सचिव स्वास्थ्य डॉ. पंकज कुमार पांडेय, मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन सोनिका, उत्तराखंड चिकित्सा विवि के कुलपति, महानिदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, डॉ. भार्गव गायकवाड़, एमडी कम्युनिटी मेडिसिन, प्रभ