Sunday, 30 May 2021
प्रदेश में 1226 नए कोरोना संक्रमित मिले, 32 मरीजों की मौत
देहरादून। उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में 1226 नए कोरोना संक्रमित मिले वहीं, 32 मरीजों की मौत हुई है। प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 328338 हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक रविवार को 28923 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। 50 दिन के बाद प्रदेश में सबसे कम 1226 नए मरीज मिले हैं। नौ अप्रैल को 748 संक्रमित मामले सामने आए थे। बीते 24 घंटे में पिथौरागढ़ में 276, देहरादून में 241, हरिद्वार में 159, पौड़ी में 100, टिहरी में 94, ऊधमसिंह नगर में 89, चमोली में 87, नैनीताल में 59, रुद्रप्रयाग में 50, उत्तरकाशी में 24, अल्मोड़ा में 21, चंपावत में 22, बागेश्वर जिले में चार संक्रमित मिले हैं।
प्रदेश में मरीजों की मौत का आंकड़ा 6401 हो गया है। वहीं, 1927 मरीज ठीक हुए हैं। इन्हें मिला कर 285889 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। संक्रमितों की तुलना में ज्यादा मरीज स्वस्थ होने से सक्रिय मामले कम हो रहे हैं। वर्तमान में 30357 सक्रिय मरीजों का उपचार चल रहा है। प्रदेश की रिकवरी दर 87.07 प्रतिशत और संक्रमण दर 6.89 प्रतिशत दर्ज की गई। प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण की रफ्तार धीमी होती जा रही है। साथ ही कोरोना मरीजों की मौतें भी घट रही हैं। सात दिन में 42 हजार से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं। अब तक कुल 327112 संक्रमितों में से 283962 स्वस्थ हो चुके हैं। सैंपल जांच के आधार पर संक्रमण दर भी कम हो रही है। राज्य में कोरोना संक्रमण काल के 441 दिन पूरे हो गए हैं। अब कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर धीमी हो गई है। लगातार नए मरीजों की तुलना में अधिक स्वस्थ हो रहे हैं। बीते सप्ताह 23 से 29 मई तक प्रदेश में दूसरी बार सबसे अधिक 42532 मरीजों ने संक्रमण को मात दी है। वहीं, पिछले सप्ताह में संक्रमण दर भी घट कर 6.44 प्रतिशत दर्ज की गई। प्रदेश में संक्रमित मामले और मरीजों की मौतें घट रही हैं। प्रदेश में कोविड काल में अब तक 47.34 लाख से ज्यादा सैंपलों की जांच की गई।
Featured Post
देहरादून और विकासनगर के चाय बागानों की 5500 बीघा जमीन सीलिंग एक्ट के तहत सरकारी
देहरादून। चाय बागान की जमीन को लेकर अब एक नया मोड़ आ गया है। इस मामले में खुलासा हुआ है कि देहरादून ही नहीं विकासनगर तक सीलिंग की 5500 ...

-
-आरटीआई को पेशा बना चुके दलालों से तंग आ चुकी है जनता -जिनका जन सरोकार से कोई नाता नहीं, उन्होंने भी बना लिया कमाई का जरिया -इनका आर्थिक ...
-
-कर्नल कोठियाल से 25000 लेकर सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी का भेजा कॉल लेटर, कर्नल कोठियाल ने कहा, युवाओं के हक के लिए अब बनूंगा चौकीदार -48 घ...
-
देहरादून, (गढ़ संवेदना) । घरों के आस-पास चहचहाने वाली गौरैया के विलुप्ति के कगार पर है। इसका मुख्य कारण इंसान की बदलती दिनचर्या है। कुछ साल...