माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज 11 किया लॉन्च

देहरादून। माइक्रोसॉफ्ट ने यूजर्स को उनकी पसंदीदा चीजों और लोगों के और नजदीक लाने के मकसद से विंडोज 11 लॉन्च करने की घोषणा की है इन्ट्यूसटिव डिजाइन फीचर्स के चलते मल्टीटास्किंग और भी आसान बनाने के अलावा नया माइक्रोसॉफ्ट स्टोर भी है जो यूजर्स को एॅप्स गेम और मूवी तक आसान पहुंच का लाभ दिलाएगा। नया विंडोज 11 काम करने सीखने खेलने और सभी को शानदार अनुभव देने के मकसद से तैयार गया है। माइक्रोसॉफ्ट के चीफ प्रोडेक्ट ऑफिसर, पानोस पाने ने कहा पिछले 18 महीनों में पीसी को इस्तेमाल करने के हमारे तरीकों में अविश्वसनीय बदलाव आया है केवल हमारे जरूरी काम पूरा करने की मशीन जगह अब पीसी के साथ एक तरह का व्यक्तिगत और भावनात्मक संबंध बना है अगली पीढ़ी के विंडोज को बनाते समय हमने इसी बात से प्रेरणा ली है विंडोज ऐसा प्लेटफार्म है जिस पर एक अरब से ज्यादा लोग भरोसा करते हैं विंडोज 11 के साथ हम ऐसा प्लेटफार्म बनाना चाहते थे जहां हर कोई सीख सके, खेल सके और सबसे महत्वपूर्ण कि दूसरों के साथ बेहतर तरीके से जुड़ सके। विंडोज 11 नए आने वाले पीसी के साथ उपलब्ध होगा और इस छुट्टी से योग्य विंडोज 10 पीसी पर इसे मुफ्त अपग्रेड किया जा सकेगा। तेज और ज्यादा सुरक्षित ओएस के साथ उत्पादकता बढ़ाने के लिए आसान डिजाइन विंडोज 11 में यूजर्स की रचनात्मकता को प्रेरित करने और काम पूरा करने के लिए नए और साफ-सुथरे इंटरफेस के साथ आसानी से इस्तेमाल होने वाली विशेषताएं दी गई हैं। यूजर्स स्क्रीन के बीच में दिए स्टार्ट बटन पर क्लिक करके आसानी से अपनी जरूरत की चीजें पा सकते हैं। यूजर्स द्वारा विभिन्न प्लेटफार्म्स या डिवाइसों पर पहले इस्तेमाल की गई फाइलों को देखने के लिए क्लाउड और माइक्रोसॉफ्ट 365 का इस्तेमाल करें। इससे यूजर फाइलों पर वहीं से काम शुरू कर सकता है जहां उसने दूसरे एंड्रॉइड या आईओएस डिवाइस पर काम छोड़ा था।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग