सेंचुरी पल्प एंड पेपर ने लॉन्च किया बिरला केयर

देहरादून। महामारी कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए और स्वस्थ रहने के लिए हम सभी यह भली-भांति समझ गए हैं कि स्वच्छता कितनी जरुरी है। अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, दुनिया भर में मानव स्वास्थ्य को बनाए रखने में स्वच्छता एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। कोरोना से पहले के समय और कोरोना के बाद के समाज में स्वच्छता की भूमिका को समझने की दिशा में उपभोक्ताओं में एक महत्वपूर्ण बदलाव आया है। हालांकि, अभी भी भारत में स्वच्छता समाधानों के बारे में कम जागरूकता है। इसी अंतर को खत्म करने के लिए और उपभोक्ताओं को बाजार में सर्वश्रेष्ठ उत्पाद प्रदान करने के लिए पेपर उद्योग की दिग्गज कंपनी सेंचुरी पल्प एंड पेपर ने भारत में बिरलाकेयर ब्रांड नाम से हाइजीन और वेलनेस सॉल्यूशंस की नई प्रोडक्ट रेंज लॉन्च की है। सेंचुरी ने इस प्रोडक्ट के साथ एक टैगलाइन भी दी है “केयरिंग फॉर यू, योर फैमिली एंड मदर अर्थ”। बिरलाकेयर भारतीय उपभोक्ताओं के लिए हाइजीन और वेलनेस प्रोडक्ट्स में वेट वाइप्स और पॉकेट टिशू की रेंज लेकर आया है। इस प्रोडक्ट की मदद से लोग आसानी से खुद को स्वच्छ और कपेपदमिबजडिसइंफेक्ट रख पाएंगे। ये सभी प्रोडक्ट्स 100 प्रतिशत विस्कोस बिरला प्योरोसेल फाइबर से बने हैं। बिरलाकेयर वाइप्स न केवल उपभोक्ताओं के लिए बल्कि पर्यावरण के लिए भी अच्छे हैं। बिरला प्योरोसेल 100 प्रतिशत नेचर बेस्ड, बायोडिग्रेडेबल, कम्पोस्टेबल, नॉनवॉवन फाइबर है। सेंचुरी पल्प एंड पेपर ने बिरलाकेयर के नाम से अभी 5 विभिन्न प्रकार के वाइप्स लॉन्च किए हैं दृ परफ्यूम्ड फ्लोरल वाइप्स, एक्वा परफ्यूम्ड वाइप्स, बेबी वाइप्स, मल्टीपर्पस डिसइंफेक्टेंट वाइप्स, और मेडीकेटेड बाथ वाइप्स। उपभोक्ताओं को रोजमर्रा के दिनों में तरोताजा रखने के लिए सेंचुरी पल्प एंड पेपर ने बिरलाकेयर पॉकेट टिशू के 2 प्रोडक्ट्स भी लॉन्च किए हैं दृ परफ्यूम्ड पॉकेट टिशू , नॉन-परफ्यूम्ड टिशू। इस मौके पर सेंचुरी पल्प एंड पेपर के सीईओ जेपी नारायण ने कहा कि, “हम लिंक्डइन, फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से लोगों तक पहुंचने के लिए लगन से काम कर रहे हैं।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग