सेवा ही संगठन अभियान के तहत भाजपा नेता दिनेश रावत ने आक्सीमीटर, आयुष किट व मास्क वितरित किये

देहरादून, गढ़ संवेदना न्यूज। सेवा ही संगठन अभियान के तहत वरिष्ठ भाजपा नेता दिनेश रावत द्वारा कैंट विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 43 द्रोणपुरी में भोले जी महाराज एवं माता मंगला हंस फाउंडेशन के सहयोग से क्षेत्रवासियों को ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर, आयुष किट, मास्क व सैनिटाइजर वितरित किये गए। दिनेश रावत ने क्षेत्रवासियों से अपील की कि कोरोना का प्रकोप कम होते ही लापरवाह न हों और भीड़ भाड़ वाले स्थानों में जाने से बचें। जल्द से जल्द सभी अपना टीकाकरण करा के खुद को व अपने परिवार को सुरक्षित करें। वरिष्ठ भाजपा नेता दिनेश रावत ने हंस फाउंडेशन के संस्थापक भोले जी महाराज और माता मंगला का धन्यवाद और आभार प्रकट किया। इस अवसर पर संगम विहार सोसाइटी अध्यक्ष सुनील बिष्ट, विजय चैहान, सोनू बाबू राम, बीडी उनियाल, एमके नाथ, अनूप गोयल, केसी पांडेय, राजीव सागर, राम प्रसाद उपाध्याय, हिम्मत सिंह भंडारी व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना में आवेदनों के डिस्पोजल रेट में उत्तराखण्ड देश में पहले नम्बर पर